शराब पीने के लिए दबंगों ने रास्ता रोककर मांगे पैसे, न देने पर मारपीट की
जनपथ टुडे, डिण्डौरी, 17 अगस्त 2024, शराब के लिए रास्ता रोककर दबंगो द्वारा पैसा मांगने का मामला सामने आया है। पैसा न देने पर चार लोगों द्वारा एक युवक की पिटाई कर दी गई। पीड़ित की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस में आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
फरियादी पंकज प्रसाद पिता प्रमोद प्रसाद साव उम्र 22 साल निवासी बरवैया कला थाना मनिका जिला लातेहार (झारखंड) हाल रेस्टहाउस के पीछे वार्ड क्रमांक 11 किराये का मकान डिंडौरी ने पुलिस को दिए कथन में बताया कि वह गाडासरई शराब दुकान के ठेकेदार रोहित जायसवाल के यहां डिण्डौरी में स्थित कार्यालय में काम करता है। 16 अगस्त 2024 को शराब दुकान गाडासरई से वापस स्कूटी से आ रहा था। ग्राम कूडा के पास रास्ते में नीले रंग की स्कूटी को रात करीब 09:30 बजे डिण्डोरी मेन रोड पर ग्राम कूडा तिराहे के 50 मीटर पहले तो रोड में 3 लोगों ने रोड पर खड़े होकर मेरी स्कूटी को रोक लिये। उनमें से हर्ष ठाकुर व अनिल वनवासी ग्राम कूडा के रहने वाले है। कूड़ा के 2 व्यक्तियो के अलावा उनके 2 साथी और थे जिनका नाम पता नहीं है। मेरा रास्ता रोककर रोड पर खड़े थे। मैंने उनसे पूछा रास्ता क्यों रोके हो तो चारों लोग गाली गलौज करते हुए बोलने लगे तुम लोग बहुत हराम का पैसा कमा रहे हो हमको भी शराब पीने के लिए पैसा दो। मैंने कहा कि मेरे पास पैसा नहीं है मैं पैसा नहीं दूंगा। इसी बात पर चारों लोग मेरे साथ हाथ, मुक्का, लात से मारपीट करने लगे। चिल्लाने पर वहां आसपास के लोग आवाज सुनकर बचाने के लिए दौड़े, तब चारों लोग मुझे छोड़कर वहा से भाग गये। वहां से भागते भागते बोल रहे थे कि आज तो बच गया दोबारा हमको पैसा देने से मना किया तो जान से मारकर खत्म कर देगें। पीडित पंकज ने बताया कि मारपीट से मुझे पीठ, कमर, पेट में दर्द है। उसने घटना के बारे में शराब ठेके के मैनेजर दिनेश व सुरेन्द्र यादव को जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी हर्ष ठाकुर, अनिल वनवासी अन्य 02 साथियों के विरुद्ध धारा 126 (2), 296, 115(2), 119(1), 351(3), 3(5) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया दो अन्य आरोपियों की भी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।