राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया

Listen to this article

जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित जिले के पत्रकार रहे उपस्थित

होटल श्री माया में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 सितंबर 2024, जिला मुख्यालय स्थित होटल श्री माया में श्रमजीवी पत्रकार परिषद जिला इकाई द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सम्पूर्ण जिले के पत्रकार बड़ी संख्या में पहुंचे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानंद तिवारी जी, राष्ट्रीय संयोजक नलिनकांत बाजपेई, जबलपुर जिला अध्यक्ष, शहपुरा विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे, भाजपा जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया, पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते, जिला कलेक्टर हर्ष सिंह, पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला जनसंपर्क अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

सभी अतिथियों ने पत्रकारों के कार्य की सराहना करते हुए समाज में पत्रकारिता की भूमिका पर प्रकाश डाला। अतिथियों ने सभी पत्रकारों को उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उनका सम्मान किया। जिला कलेक्टर हर्ष सिंह ने आजादी के समय से वर्तमान समय तक देश में पत्रकारिता के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालते हुए कहा की अब आमजन की अपेक्षाएं बहुत बढ़ी हुई है। आमजन जनप्रतिनिधि, प्रशासन के साथ साथ मीडिया से भी और अधिक अपेक्षा करती है। पत्रकार प्रशासन को अपना उत्तरदायित्व और बेहतर ढंग से पूरा करने में बहुत अधिक सहयोगी है मैं पत्रकारिता को हमेशा सकारात्मक रूप में लेता हूं। जिला पुलिस अधीक्षिका वाहिनी सिंह ने पत्रकारों की भूमिका पर अपने उद्बोधन में कहां की बड़ी से बड़ी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में अखबारो की विशेष भूमिका है, अखबारो में प्रकाशित खबरों के आधार पर प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले प्रतिभागी उन्हीं खबरों और जानकारी से परीक्षा पास करके बड़े बड़े पदों को प्राप्त करते है। आयोजन में शामिल सभी पत्रकारों को उन्होंने शुभकामना दी। भाजपा जिला अध्यक्ष और शहपुरा विधायक ने जिले के पत्रकारों के हित में सुविधाएं उपलब्ध करवाए जाने हेतु अपना प्रयास जारी रखने की बात रखी।

कार्यक्रम में मंच संचालन जिला महासचिव रामप्रकाश मिश्रा द्वारा किया गया, जिला अध्यक्ष अनिल पटेल एवं प्रदेश सचिव संदीप मिश्रा ने सफल आयोजन के लिए सभी पत्रकारों को धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में नीरज श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार पंकज शुक्ला, आशीष शुक्ला, पीयूष उपाध्याय, असगर सिद्दगी, चेतराम राजपूत, सुनील दत्त तिवारी, शिवराम बर्मन, अभिमन्यु सिंह, अनिल अवधिया, विनोद कांसकार, अनिल साहू, बंदना मानिकपुरी, नीलमणि अहिरवार, ओमप्रकाश परस्ते, रवि मिश्रा, राकेश मिश्रा, रविंद्र बेलिया, संदीप गौलिया, रिंकू राजपूत, सुरेंद्र सोनी, राजेंद्र विश्वकर्मा, लखन बर्मन, काशी अग्रवाल, राजेंद्र तन्तवाय, धर्मेंद्र मानिकपुरी, अमित साहू,
फारुख खान, दीपक ताम्रकार, दीपक नामदेव, गणेश पांडे,
दीपू ठाकुर, लियाकत खान, बॉबी बर्मन, राम सहाय, विनीत शुक्ला आदि शामिल रहे।


Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000