वरिष्ठ अधिवक्ता पी. एन. राय को मातृ शोक
जनपथ टुडे, 6 सितंब 2024, डिंडोरी, जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता पी एन राय जी, शिवनाथ राय, सोमनाथ राय की वयोवृद्ध माँ श्रीमति सावित्री देवी राय का लंबी बीमारी के उपरांत निधन हो गया।
उन्होंने आज अपने निवास पर, गृहग्राम मोहतरा, गाड़ासरई में अंतिम सांस ली। आज दोपहर को स्थानीय मोक्ष भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
श्रीमति सावित्री देवी की शवयात्रा में जिले भर के गणमान्यजन, अधिवक्ता सहित स्थानीय लोग शामिल हुए। सभी ने अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से मृत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की।