शीघ्रता से पूर्ण कराए निर्माणाधीन कार्य- कलेक्टर
जनपथ टुडे 29/10/2024 कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा बैठक ली। उन्होंने बैठक में विभागवार संचालित योजनाओं एवं कार्य प्रगति की समीक्षा की। उक्त बैठक में सीइओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, एसडीएम शहपुरा श्री एश्वर्य वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला, संयुक्त कलेक्टर सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम डिंडौरी श्री रामबाबू देवांगन, एसडीएम बजाग श्री आर.पी. तिवारी, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रह
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने बैठक में अधिकारियों द्वारा गत सप्ताह किये गए विभागीय निरीक्षण में सामने आये प्रकरणों की समीक्षा की। वार्डन की अनुपस्थिति, ऐसे स्कूल जहां शिक्षक नहीं पाये गए, ऐसी स्थिति में कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल, आंगनबाड़ी, नहर आदि प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही के लिए भी निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने बैठक में पीएम जनमन के तहत संबंधित विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए पीएम जनमन आवास, विद्युत आपूर्ति, पीएम स्वनिधि, आंगनबाड़ी, आयुष्मान भारत कार्ड, नलजल, आदि की जानकारी ली। उन्होंने पीएम जनमन आवास के तहत गत सप्ताह की प्रगति व द्वितीय एवं तृतीय किस्त की राशि व नवीन स्वीकृतियों के संबंध में जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि गत सप्ताह 89 जनमन आवास पूर्ण हुए हैं। जनमन आवास के तहत विकासखण्डवार प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने सभी सीईओ जनपदों को कार्ययोजना बनाकर आवास कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पहली, दूसरी और तीसरी किस्त के मध्य अधिक अंतर न हो। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने जनमन के तहत विद्युत आपूर्ति की समीक्षा की। जिसमें बताया गया कि गत सप्ताह 35 घरों में विद्युत आपूर्ति प्रदान की गई। उन्होंने जिले में राशन वितरण की स्थिति की समीक्षा की।
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने जीर्णशीर्ण भवनों के संबंध में एसडीएम और नगर परिषद सीएमओ को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने राशन वितरण की समीक्षा करते हुए अक्टूबर माह के राशन वितरण, दुकानों में वेट मशीन, नापतौल, सेल्समैन को प्रशिक्षण आदि के संबंध में जानकारी ली। खरीफ फसल के उपार्जन, भण्डारण, परिवहन, वेयर हाउस की स्थितियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।