जनपथ टुडे 01/11/2024 जिले में मतदाता सूची को अपडेट करने का काम आज से शुरू हो गया है। ये 28 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान नागरिक अपना नाम जोड़ सकते हैं, नाम हटवा सकते हैं और गलतियों को ठीक करवा सकते हैं। 1 जनवरी 2025 तक 18 साल के होने वाले युवा भी इस दौरान अपना नाम जोड़ सकते हैं।कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि, वे अपने मतदान केंद्र पर जाकर सूची में नाम देख लें और अगर नाम नहीं है तो जुड़वाने के लिए आवेदन करें। अपर कलेक्टर ने बताया कि, जिले की 9 विधानसभा क्षेत्रों के 2625 मतदान केंद्रों पर बूथ लेबल अधिकारी (बी.एल.ओ.) के माध्यम से यह काम किया जाएगा।18-19 साल के युवा Form-6 के जरिए अपना नाम जुड़वा सकते हैं। पुराने मतदाता पते में बदलाव या फोटो में सुधार के लिए Form-8 और नाम हटवाने के लिए Form-7 का उपयोग कर सकते हैं। निर्वाचन आयोग ने बी.एल.ओ. के नाम और मोबाइल नंबर निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध किये है। वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/Homepage पर उपलब्ध हैं, जहां से लोग संपर्क कर सकते हैं।