अतिथि शिक्षकों के लिए अच्छी खबर: छूट गए अतिथि शिक्षकों को वापस लेने स्कूल शिक्षा विभाग कर रहा तैयारी,ये है प्लान

Listen to this article

पद प्रभार, अतिशेष और नई नियुक्ति के कारण कई अनुभवी अतिथि शिक्षक व्यवस्था से बाहर हो गए हैं। इन्हें वापस लिया जाएगा।

जनपथ टुडे, भोपाल, 8 नवंबर 2024, मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में करीब 70 हजार अतिथि शिक्षक पढ़ाने का काम कर रहे हैं। इसके बाद भी अभी कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। अब विभाग इसके लिए तैयारी कर रहा है।

24 घंटे में बुलाई गई खाली पदों की जानकारी

विभाग द्वारा प्रदेश के सभी स्कूलों से शिक्षकों के खाली पदों की जानकारी मांगी गई है। इसके लिए 24 घंटे का वक्त दिया गया है। पूरे प्रदेश के स्कूलों की जानकारी पोर्टल पर अपडेट होगी। इस संबंध में 5 नवंबर को लोक शिक्षण संचालनालय यानी DPI की अपर संचालक कामना आचार्य ने प्रदेश के सभी शाला प्रभारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। शाला प्रभारियों को जानकारी 6 नवंबर तक देनी थी।

जानकारी नहीं देने वाले स्कूलों को नहीं मिल सकेंगे अतिथि

आदेश में अपर संचालक कामना आचार्य ने स्पष्ट किया है कि ऐसे स्कूल जो समय पर खाली पदों की जानकारी नहीं देंगे, इस सत्र में वहां अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो सकेगी।

GFMS पोर्टल होगा अपडेट

विभाग सबसे पहले GFMS पोर्टल अपडेट करेगा, ताकि प्रदेश में शिक्षकों के रिक्त पदों की वास्तविक स्थिति का पता चल सके। हाल ही में जब अतिथि शिक्षकों को स्कूल अलॉट किये गए तो कई अतिथियों को ऐसे स्कूल आवंटित हो गए थे, जहां शिक्षक का कोई पद ही खाली नहीं था, जिस वजह से वे आज तक ज्वाइन नहीं कर पाए। यही वजह है कि विभाग अब स्कूल आवंटित करने से पहले पोर्टल अपडेट करेगा जिससे दोबारा ऐसी स्थिति न बनें।

इस सत्र में दो बार हुई नियुक्त हो चुके है अतिथि

ऐसे सरकारी स्कूल जहां उच्च पद प्रभार, अतिशेष और नई भर्ती प्रक्रिया का असर नहीं पड़ा, वहां पहले से काम कर रहे अतिथि शिक्षकों को जुलाई में नियुक्त कर दिया गया था। ऐसे अतिथि शिक्षकों की संख्या करीब 50 हजार है।

वहीं उच्च पद प्रभार और अतिशेष प्रक्रिया के कारण नये रिक्त पदों पर अतिथियों की भर्ती 18 अक्टूबर को हुई, जब उन्हें स्कूल आवंटित हुए। ऐसे अतिथियों की संख्या करीब 20 हजार है। कई विसंगतियों के कारण हजारों अनुभवी अतिथि शिक्षक अब तक नियुक्त नहीं हो पाए है। नई भर्ती से भी रिक्त पदों की संख्या प्रभावित हुई है, ऐसे में विभाग पोर्टल को अपडेट कर फिर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति करेगा, इससे आगे बढ़ी संख्या में पिछले वर्षों से कार्य कर रहे शिक्षक जो अब तक नियुक्त नहीं हो पाए है उन्हें अवसर मिल पाएगा।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000