समनापुर में आदर्श ग्राम के संदर्भ में आयोजित बैठक
जनपथ टुडे 09/11/2024 समनापुर ग्राम पंचायत झांकी माल में आदर्श ग्राम बनाने के संदर्भ में बैठक का आयोजित की गई। बैठक में जन अभियान परिषद, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, नवांकुर संस्था सेक्टर क्रमांक 02 छांटा, सामाजिक समरसता सेवा समिति झांकी रैयत के तत्वाधान में बैठक का आयोजन किया। बैठक में जिला समन्वयक बद्री प्रसाद चौहान ने विवाद मुक्त ग्राम, स्वच्छता अभियान, जैविक कृषि, नशामुक्ति अभियान, सबके लिए स्वास्थ्य, आदर्श ग्राम, जल संरक्षण के तहत बोरी बांध कार्य, पर्यावरण संरक्षण, तुलसी ग्राम, प्लास्टिक मुक्त ग्राम, गौ ग्राम बनाने के संबंध में जानकारी दी। सभी विषयों पर चर्चा के आधार के पर जन जागरुकता रैली निकाली गई। इस दौरान विकासखंड समन्वयक मंजुलता राव, नवाकुर संस्था सेक्टर मानिकपुर संस्था प्रभारी मोलेराम परतेती, वेद प्रकाश यादव, सचिव भरत कुमार यादव, दीपक कुमार वर्मे, सूरज प्रसाद ताम्रकार, रामकुमार मरकाम, दिलीप कुमार बर्मन, केशव सिंह ठाकुर, गुलशन पड़वार, शिवकुमार ठाकुर, सरोजनी तेकाम, सीएमसीएलडिपी के छात्रा प्रियंका यादव, प्रांजल मरावी, सरपंच गणेश सिंह मार्को, सचिव सुधीर कुमार बघेल, प्रदीप कुशराम सहित ग्रामीण जन शामिल हुए ।