देपालपुर में न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह कार्यक्रम संपन्न
जनपथ टुडे 11/11/2024 राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर गत दिवस न्यायालय परिसर देपालपुर में विधिक जागरूकता संवाद कार्यक्रम के गरिमापूर्ण आयोजन का विधिक सेवा सप्ताह का समापन किया गया। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुये तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष व जिला न्यायाधीश श्री हिदायत उल्ला खान ने कहा कि न्यायोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत् बच्चों के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं व उनके संरक्षण हेतु संचालित योजना के तहत् महाविद्यालय स्तरीय निबंध प्रतियोगिता आयोजित करायी गई, जिससे छात्र-छात्राओं की भी समाज में न्याय के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने न्याय तक आमजन की सरल, सुगम व समान पहुंच उपलब्ध के उद्देश्य से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के द्वारा मुफ्त कानूनी सहायता के लिये जारी किए गये टोल फ्री हेल्पलाईन नंबर 15100 की भी जानकारी दी। जिला न्यायाधीश श्री खान ने जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से आम नागरिकों से उक्त टोल फ्री हेल्पलाईन नंबर का प्रचार-प्रसार करते हुये उसका लाभ उठाने का आहवान किया। कार्यक्रम में न्यायिक मजिस्ट्रेटगण श्री सय्यद दानिश अली, श्रीमती रिजवाना कौसर व सुश्री दिव्या श्रीवास्तव, अधिवक्ता संघ के अध्य क्ष श्री सी.एल. पटेल, सचिव श्री पवन जोशी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेन्द्र पटेल, श्री प्रकाश धाकड़, सुश्री मालती जोशी, श्री अंकुश जैन, श्री वीरेन्द्र नागर, अभियोजन अधिकारी श्री शिवनाथ सिंह मावई एवं नायब नाजिर श्री दिलीप यादव सहित अधिवक्ता व कर्मचारीगण उपस्थित थे।