गन्ने का मंडप बनाकर घर-घर किया जाएगा तुलसी-शालिग्राम विवाह
जनपथ टुडे 12/11/2024 जिलेभर में कल से शहनाइयों की गूंज सुनाई देने लगेगी। इसको लेकर बाजार की रौनक बढ़ गई है। सोने-चांदी, कपड़ा, बर्तन व किराना दुकानों पर भीड़ शुरू हो गई है। तुलसी विवाह का आयोजन करने वाले श्रद्धालु भी बाजार पहुंचकर खरीददारी में जुटे हुए हैं। एकदशी पर्व के लिए बाजार में गन्ने की मांग बढ़ गई है। इस बार कार्तिक मास की एकादशी देवउठनी मंगलवार को मनाई जाएगी। घर-घर तुलसी के पौधे पर गन्ने का मंडप बकनाकर पूजन कर कथा सुनने के बाद आरती व परिक्रमा किया जाता है। इसी दिन से सभी मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाते हैं। पर्व को लेकर सोमवार को जगह-जगह गन्ने की दुकानें सजाई गई थी, बाजार में बड़ी संया में लोग एकादशी पूजन की सामग्री खरीदते देखे गए। हिन्दु परंपरा के अनुसार देवशयनी एकादशी से देवउठनी एकादशी तक चार माह मांगलिक कार्य बंद रहते हैं। इस दौरान भगवान शयन करते हैं, जिसके चलते मांगलिक कार्य नहीं होते हैं। देव उठनी ग्यारस गुरुवार से मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी, जिसमें लोग विवाह के अलावा मुंडन, सगाई, गृहप्रवेश सहित सभी मांगलिक कार्य कर सकेंगे।
बाजार में बढ़ी रौनक देवउठनी ग्यारस से पहले ही लोगों ने मुहूर्त को देखते हुए मैरिज गार्डन से लेकर हलवाई, बैंड बाजा, वीडियोग्राफी, रोडलाइट, घोड़ी आदि की बुकिंग करने लगे हैं। इसके साथ ही अन्य शुभ कार्य की तैयारी में भी लोग जुटे हुए हैं। शादी का मुहूर्त करीब आते ही व्यापारियों के चेहरे भी खिलने लगे हैं