एंबुलेंस में ऑक्सीजन न होने का परिजनों ने किया विरोध तो चालक वाहन छोड़कर भागा
जनपथ टुडे 13/11/2024 गाड़ासराई. स्वास्थ्य विभाग में की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है, मृतक के परिजन से बिस्तर साफ कराने का मामला शांत भी नहीं हुआ कि अब बिना ऑक्सीजन चल रही एम्बुलेंस का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह 9 बजे गंभीर हालत में चन्दनघाट निवासी अयोध्या प्रसाद साहू गाड़ासरई के स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया था, जिसे सांस लेने में तकलीफ थी। अस्पताल में डॉक्टर न मिलने के कारण परिजन ने जिला अस्पताल ले जाने 108 को सूचना देकर बुलाया। लेकिन जो एम्बुलेंस मरीज को लेने आई थी उसमें ऑक्सीजन सिलेंडर पूरी तरह खाली था। वहीं परिजनों के नाराज होने पर एंबुलेंस का चालक वाहन छोड़कर भाग गया। कई बार फोन लगाने पर नहीं आया। परिजनों ने दूसरे 108 वाहन के आने का इंतजार करते रहे और कई बार डॉक्टर को इलाज के लिए अस्पताल बुलाने का भी प्रयास करते रहे। इस दौरान डॉक्टर 12 बजे अस्पताल पहुंचे और जांच के बाद मरीज को रेफर कर दिया। कई घंटों के मशक्कत के बाद मरीज को 108 वाहन में शिफ्ट कर जिला अस्पताल भेजा गया।
जिला प्रशासन को इन मामलों पर सख्ती से कार्यवाही करनी चाहिए, संबंधित मरीज से जानकारी लेकर पूरे मामले की जांच कराई जावे और जिम्मेदार वाहन चालक कंपनी तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर कार्यवाही की जानी चाहिए।
डॉ. अंकित तिवारी ने बताया कि गाड़ासरई अस्पताल में मुझे अटैच किया गया है साथ ही गोरखपुर स्वास्थ्य केन्द्र में भी सेवाएं देनी पड़ती है। कुछ दिनों में व्यवस्थाए दुरूस्त हो जाएगी।