अध्यक्ष ने किया परिषद का औचक निरीक्षण, 12 कर्मचारी नदारत मिले

Listen to this article

अध्यक्ष ने परिषद के गेट पर जमाई अपनी कुर्सी,

देर से आए कर्मचारियों को वापस घर भेजा

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 नवंबर 2024, नगर परिषद अध्यक्ष ने नगर परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, जिसमें उन्हें परिषद में कार्यरत छोटे बड़े कुल 12 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस ने परिषद कार्यालय के गेट पर ही अपनी कुर्सी लगा ली और देर से आए सभी कर्मचारी और अधिकारियों को आराम फरमाने वापस घर भेज दिया। इस सभी कर्मचारियों का एक दिन की अनुपस्थिति लगवा कर, इसके वेतन से एक दिन की कटौती किए जाने का आदेश अध्यक्ष ने लेखपाल को दिया है। परिषद के कर्मचारियों के रवैए में सुधार न होने पर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी भी उन्होंने दी है।

गौरतलब है कि आमजनता परिषद कर्मचारियों के समय पर कार्यालय में उपस्थित न रहने के कारण भटकती रहती है। इस गैरजिम्मेदाराना रवैए को लेकर कई बार जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से भी लोग शिकायत कर चुके है। विगत दिनों जिले के एक पत्रकार ने भी परिषद की इसी स्थिति को सोशल मीडिया के माध्यम से उजागर किया था। पिछले दिनों जिले के वरिष्ठ अधिकारी ने भी औचक निरीक्षण कर अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों को नोटिस जारी किए जाने और उनके एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए थे, एस डी एम के उक्त आदेश का पालन सीएमओ द्वारा किया गया या नहीं इसकी जांच हो जाय तो परिषद की इस बदतर स्थिति के लिए जिम्मेदार कौन है इसका खुलासा हो जाएगा। तमाम कार्यवाही और मीडिया में खुलासे के बाद भी परिषद के कर्मचारियों के रवैए में सुधार नहीं हो रहा है आधे तो फिल्ड का बहाना करके गायब रहते है और आधे अपनी मर्जी के मालिक है नगर की जनता इससे परेशान है वही वरिष्ठ अधिकारी में असहाय है। इन सब स्थितियों की शिकायत से परेशान अध्यक्ष महोदया ने अब परिषद के लापरवाह और नकारा कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की चेतावनी देते हुए सभी को सुधार जाने के लिए आगाह किया है। जिससे नगर की जनता परेशान न हो और सभी के कार्य समय पर हो सके। परिषद की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए अध्यक्ष महोदया ने अब कठोर कार्यवाही और किसी को भी न बख्शे जाने की बात कही है।

नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस की इस कार्यवाही की चर्चा नगर में है, आमजन को आशा है कि अब परिषद की स्थिति में जरूर सुधार होगा।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000