महासम्मेलन में उठी न्यायिक मांगे – हाजी नाज़नीन
जनपथ टुडे 17/11/2024 जिला मुख्यालय में आयोजित महामंगला मुखी अखिल भारतीय किन्नरों के अंतर्राज्यीय महासमेलन में किन्नर एक्ट की मांग उठी है। शुक्रवार को देश भर से आए 500 से अधिक किन्नरों ने एक स्वर में अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाई है।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान किन्नरों व ट्रांसजेंडर के अधिकारों के लिए चर्चा की गई। बैठक में उठे मुद्दों की जानकारी देते हुए कार्यक्रम प्रमुख हाजी नाजनीन नायक ने बताया कि हम सभी ने एकमत से सरकार से मांग की है कि जिस तरह वुमन व चाइल्ड एक्ट बना हुआ है, उसी तरह किन्नर एक्ट भी बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कानून में किन्नरों के लिए किसी भी तरह का प्रावधान नहीं है। अगर किन्नरों के बीच में आपराधिक घटना होती है तो उन्हें न्याय नहीं मिलता, इसलिए सरकार से मांग है कि किन्नरों व ट्रांसजेंडरों के लिए कानून बना कर उसे मान्यता दी जाए। इस दौरान थर्ड जेंडर के लिये सरकारी नौकरी में 2 प्रतिशत आरक्षण की मांग पर जोर दिया गया है