फिर शिकंजे में आया शराब माफिया

Listen to this article

शहपुरा पुलिस ने दबोचा

जनपथ टुडे डिंडोरी 19 नवंबर ज़िले का पुलिस महकमा अपने कप्तान पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह के नेतृत्व में शराब माफिया की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए दनादन कार्रवाई कर रही हैं तथा जिले के सभी थानो एवं पुलिस चौकी प्रभारियों द्वारा लगातार अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। जिससे शराब तस्करों की शामत आई हुई है इसी तारतम्य में सोमवार की देर रात मुखबिर से शहपुरा थाने में सूचना प्राप्त हुई कि जबलपुर की ओर से बिना नंबर के तूफान वाहन में अवैध रूप से शराब लायी जा रही है। सूचना मिलते ही शहपुरा थाना प्रभारी शिवलाल मरकाम इस बात की सूचना अपने उच्चधिकारियो को दी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (शहपुरा) मुकेश अविंद्रा के मार्गदर्शन में शहपुरा पुलिस द्वारा जबलपुर मार्ग के तरफ से आ रही सफेद रंग की बिना नंबर की तूफान वाहन को रोककर तलाशी ली गई।

शहपुरा पुलिस द्वारा तूफान वाहन की तलाशी लेने पर 169 लीटर (19 पेटी) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जिसके बाद पुलिस ने 169 लीटर अवैध शराब एवं तूफान वाहन को जब्त करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि तूफान वाहन में शराब रखकर जबलपुर से अमरपुर के पिंडरुखी लेकर जा रहे थे। शहपुरा पुलिस के मुताबिक जब्त किये गए शराब की अनुमानित कीमत एक लाख आठइस हजार रूपये है। वही, जब्त बिना नंबर के तूफान वाहन की कीमत तेरह लाख रूपये आंकी गई है। शहपुरा पुलिस ने चंद्र प्रकाश पिता दलसिंह मरावी (24) निवासी झिलमिला थाना कोतवाली जिला डिंडोरी, अनुराग पिता सुंदर सिंह धुर्वे (26) निवासी नांदा चौकी अमरपुर, अशोक पिता रमेश मरकाम (20) निवासी नादा चौकी अमरपुर एवं पटवारी पिता फुलशाह टेकाम (30) निवासी नादा चौकी अमरपुर को धारा 34(2) आबकारी एक्ट तहत मामला कायम कर गिरफ्तार किया।शहपुरा थाना प्रभारी शिवलाल मरकाम के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में उप निरीक्षक मनीराम मरावी, सहा. उप निरीक्षक मुकेश बैरागी, प्रधान आरक्षक प्रवीण अवस्थी, सूर्यभान, आदित्य शुक्ला, अमित पांडे, आरक्षक विनोद दांगी, दीपक वर्मा, मांगेलाल, अभिषेक पांडे, दीपक चौरे, महिला आरक्षक अंशिता, महिमा, कुसुम एवं ममता की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000