![](https://janpathtoday.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG_20241130_120921-1-780x470.jpg)
नाजनीन मौसी का हृदयाघात से निधन
जनपथ टुडे, 30 नवम्बर, नाजनीन मौसी के नाम से विख्यात किन्नर समाज की मुखिया का 56 वर्ष की आयु में शनिवार की सुबह हृदयघात से निधन हो गया। नाजनीन मौसी की मृत्यु की खबर से पूरे शहर में शोक की लहर व्याप्त है।
गौरतलब है कि विगत दिनों जिला मुख्यालय में किन्नर समाज का राष्ट्रीय स्तर का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। हाजी नाजनीन मौसी की इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका रही। आयोजन में देशभर से बड़ी संख्या में किन्नरों ने शिरकत की थी, सभी ने डिंडोरी में आयोजित इस व्यापक स्तर के आयोजन की प्रशंसा की। आम समाज के साथ किन्नर समाज का सामंजस्य बनाए रखने में नाजनीन मौसी का विशेष प्रयास रहा, मृदुभाषी और मिलनसार नाजनीन मौसी की छवि जिलेवासियों की स्मृति में हमेशा रहेगी। नाजनीन मौसी के निधन की खबर से सभी में शोक व्याप्त है आमलोग उन्हें श्रृद्धांजली दे रहे है।