जिले में कड़कड़ाती ठंड का असर फिर भी नहीं किया जा रहा अलावे का इंतजाम
जनपथ टुडे 01 दिसम्बर जिला इन दिनों कड़कड़ाती सर्दी की चपेट में है, रात तो रात दिन में हाड़ गलाने वाली सर्दी का अहसास लोग कर रहे है। वहीं हर वर्ष जहां नगर परिषद द्वारा सार्वजनिक अलावों के लिए लकड़ी उपलब्ध करवाई जाती थी इस वर्ष अब तक कहीं भी लकड़ी की व्यवस्था नहीं की गई है। शाम ढलते ही दुकानदार कचरा और कागज के डिब्बे, टायर आदि जला कर तापते देखे जा रहे है। नगर के लोगों की मांग है कि नगर परिषद शीघ् अलाव के लिए लकड़ियों का इंतजाम करे।
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय में बड़ी संख्या में बाहर से आने वाले यात्री, मजदूर वर्ग के लोग ठंड से बचने परेशान होते है वहीं दुकानों पर कार्य करने वाले कर्मचारी, सब्जी आदि के विक्रेता शाम से हाथ पैर सेकने अलाव जलने का इंतजार करते है और नगर परिषद से पहले की तरह लकड़ी उपलब्ध करवाने की सभी को आशा है रहती है जो अब तक नहीं की जा रही है।