नुक्कड़ नाटक की सहायता से दी गई , यातायात के नियमों की जानकारी
जनपथ टुडे 02 दिसम्बर शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में घटित होने वाली सडक दुर्घटनों तथा उनसे होने वाले नुकसानों में कमी लाने के लिए पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। जो जिले में यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। रविवार को साप्ताहिक बाजार में दूर-दराज से आए ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों की जानकारी दी गई।
थाना प्रभारी सुभाष उइके एवं सिंहपुर शहडोल के समाजसेवी प्रकाश राव के माध्यम से अपनी नुक्कड़ टीम के साथ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इसके अलावा शहर के अवंती बाई चौक, समनापुर तिराहा, पुरानी डिण्डौरी तिराहा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई।