शारीरिक फिटनेस के लिए है, खेल है बेहद जरूरी
जनपथ टुडे 02 दिसम्बर बिरसा मुंडा स्टेडियम में रविवार को राजस्व और वन विभाग के अधिकारियों के बीच क्रिकेट मैच रखा गया। 15 ओवर में राजस्व विभाग के खिलाड़ियों ने 6 विकटो के नुकसान पर 94 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वन विभाग की टीम ने 13 ओवर में 6 विकेट गवांकर और आखिर में चार रन मारकर मैच अपने नाम कर लिया।
राजस्व विभाग की टीम में कलेक्टर हर्ष सिंह, जिला पंचायत सीईओ अरुण कुमार सिंह, आईएएस ऐश्वर्य वर्मा, राम प्रसाद मार्को, दीपक मरावी, विजय कोल, प्रियांशु पांडेय, मोलन पंद्राम, नवीन बर्मन, कुलदीप चौहान रहे। वहीं वन विभाग की टीम में डीएफ ओ पुनीत सोनकर, ध्रुव श्रीवास्तव, हरिओम, सुदीप मिश्रा, राजकुमार, मुकेश, एसके जाटव, मनोज, आशीष सिसोदिया, इतेंद्र रहे।
अंपायर की भूमिका में विवेक चक्रवर्ती, गणेश सरैया, प्रेम मसराम रहे।
खेल के दौरान जिला खेल अधिकारी मोहम्मद अहमद खान, चेतराम अहिरवार मौजूद रहे। बिरसा मुंडा मैदान में आयोजित क्रिकेट मैच में कलेक्टर हर्ष सिंह ने कहा कि फिटनेस के लिए खेल बहुत जरूरी, साथ ही मनोरंजन भी हो जाता है।