प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं वरिष्ठ नागरिक महेंद्र नायक (बाबू जी) का दुखद निधन
जनपथ टुडे, डिंडोरी,4 दिसम्बर, नगर के प्रतिष्ठित नागरिक एवं समाजसेवी श्री महेंद्र नायक (बाबू जी) का 72 वर्ष की आयु में आज निधन हो गया।
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय के प्रतिष्ठित नायक परिवार से सम्बंध बाबू जी युवा भाजपा नेता मनीष नायक ( मंटू), मिनी नायक के पिता एवं नगर पंचायत डिंडोरी की उपाध्यक्ष सारिका नायक के ससुर है।
स्व. श्री महेंद्र नायक, बाबू जी के नाम से पूरे जिले में जाने जाते थे। ट्रक व्यवसाय एवं कृषि से जुड़े स्व. नायक समाजसेवा से भी जुड़े रहे है। नायक परिवार में से आ रहे इस दुखद समाचार पर जिले वासी शोक व्यक्त कर रहे है।
परिवारजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्व.बाबूजी की अंतिमयात्रा गुरुवार को दोपहर 12 बजे निज निवास से मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी।