सगीर खां सा. का निधन
जनपथ टुडे डिंडोरी- डिंडोरी नगर के वयोवृद्ध प्रतिष्ठित नागरिक जनाब सगीर खां साहब का बीती रात बीमारी के चलते 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है वे विगत दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और जबलपुर में उनका उपचार चल रहा था दो दिन पहले ही वापस आये थें। जहां घर में ही उनका निधन हो गया है स्वर्गीय सगीर खां साहब एक बेहद सहयोगी मिलनसार स्वभाव के व्यक्तित्व थे और अपनी सरलता के लिए जाने जाते थे जिले और समाज में कुरियन साहब के नाम से जाने जाते थे। उनके सुपुत्र नियाजी मोबाइल के संचालक आमिर नियाजी ने बताया कि अब्बा के इंतकाल के साथ ही हमारे परिवार की एक पीढी नहीं रही। सगीर खां साहब के जनाजे की नमाज बाद जुहर स्थानीय कब्रिस्तान में अदा की जाएगी।