आशीष हुए डिंडोरी मंडल के अध्यक्ष
जनपथ टुडे डिंडोरी 13 दिसम्बर – भाजपा संगठन ने आज गुरुवार को डिंडोरी जिले के मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर नवीन जिम्मेदारी सौंपी है।भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के निर्वाचन अधिकारी विवेक नारायण सेजवलकर के अनुमोदन एवं डिंडोरी जिले की पर्यवेक्षक लता एलकर की सहमति के उपरांत भाजपा जिला डिंडोरी में निर्धारित मापदंडों के आधार पर संपूर्ण संपन्न हुई मंडल अध्यक्ष निर्वाचन की प्रक्रिया इसके उपरांत 11 मंडलों में उनके मंडल अध्यक्ष घोषित किए गए हैं जिसमें डिंडोरी मंडल के अध्यक्ष पद पर नगर परिषद डिंडोरी के पूर्व पार्षद श्री आशीष वैश्य आसीन हुए हैं
आशीष वैश्य को मंडल अध्यक्ष डिंडोरी बनाए जाने पर डिंडोरी नगर सहित ग्रामीण इलाकों में खुशी की लहर है। संगठनात्मक क्षमता के धनी आशीष स्वभाव से मिलनसार और हंसमुख व्यक्तित्व के जनाधार रखने वाले पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता है जिनकी पकड़ हर वर्ग में अच्छी है। श्री आशीष वैश्य को अध्यक्ष बनने पर उनके सभी साथियों ने मिष्ठान वितरण किया आतिशबाज़ी कर खुशी मनाई और शुभकामनाएं दी हैं॥