देपालपुर में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन

Listen to this article

              कई मामलो का हुआ निवारण

जनपद टुडे डिण्डोरी 15 दिसम्बर 2024 देपालपुर में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन देपालपुर :- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इंदौर माननीय अजय श्रीवास्तव के निर्देशन में देपालपुर न्यायालय में दिनांक 14 दिसम्बर 2024 कोइस वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति देपालपुर श्री हिदायत उल्ला खान के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक किया गया । नेशनल लोक अदालत कार्यकम का शुभारंभ मां सरस्वती की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। आयोजित कार्यकम को संबोधित करते हुए जिला न्यायाधीश श्री हिदायत उल्ला खान ने कहा कि पक्षकारों के मध्य बढ़ती मुकदमेबाजी से लंबित प्रकरणों की संख्या में कमी लाने के उददेश्य से तथा प्रभावित पक्षकारों को त्वरित एवं सरल सुलभ न्याय प्रदान करने की दिशा में लोक अदालत एक प्रभावशाली कदम है। जिला न्यायाधीश श्री खान समस्त पक्षकारों से नेशनल लोक अदालत का लाभ उठाने का आव्हान किया। नेशनल लोक अदालत में चार खंडपीठों के माध्यम से देपालपुर न्यायालय में लंबित पारिवारिक विवाद, मोटरयान दुर्घटना क्लेम प्रकरण, चेक अनादरण एवं विभिन्न राजीनामा योग्य अपराधिक व दिवानी प्रकरण आपसी राजीनामा व सुलह-समझौते के आधार पर 125 प्रकरण निराकृत हुए, साथ ही बैंकों की ऋण वसुली के 24 प्रीलिटिगेशन प्रकरण एवं नगर परिषद के सम्पति व जल-कर से संबंधित 58 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का भी निराकरण उभयपक्षों की सहमति से किया जाकर कल 82 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में सेटलमेंट अमउंट 64 लाख 72 हजार एक सौ अठ्ठासी रूपए की राशि वसूल की गई। नेशनल लोक अदालत में प्रथम जिला न्यायाधीश श्री हिदायत उल्ला खान की खंडपीठ के समक्ष आपसी सहमति के आधार पर पारिवारिक विवादों का सौहार्पूर्ण माहौल में निराकरण हुआ जिसमें उभयपक्ष की समझाइश के बाद ग्राम कालीबिल्लौद निवासी नाराज पति-पत्नी जीवन भर साथ में रहने का वादा करके राजी-खुशी से एक दूसरे को हार-माला पहनाकर अपने घर लौटे। उक्त अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री सययद दानिश अली, न्यायिक मजिस्ट्रट श्रीमती रिजवाना कौसर, न्यायिक मजिस्ट्रट सुश्री दिव्या श्रीवास्तव सहित अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री सी.एल. पटेल, सचिव श्री पवन जोशी, वरिष्ठ अभिभाषकगण श्री राजेन्द्र पटेल, श्री मोहनदास बैरागी, श्री प्रकाश धाकड, श्री बी.आर पटेल, श्री चेतन हार्डिया, श्री अंतरसिंह मौर्य श्री सी.एस. जोशी, श्री प्रदीप पाटीदार, श्री दिनेश डोड, श्री चिंतामन बाथम, श्री प्रमोद तिवारी, श्री संदीप ठाकुर श्रीमती रजनी पंवार, श्री विजय पटेल, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री एस.एस. मावई, समस्त बैंक अधिकारीगणव नगर परिषद अधिकारी सहित समस्त अधिवक्ता एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित रहें एवं कार्यकम में नायाब नाजीर श्री दिलीप यादव द्वारा

आभार व्यक्त किया गया

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000