वार्षिक उत्सव कार्यक्रम 2024 सम्पन्न
18 दिसंबर 2024 दिन बुधवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी में प्राचार्य श्री एसके द्विवेदी जी के मार्गदर्शन पर एवं निर्देशानुसार वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हुए भिन्न-भिन्न अपनी-अपनी एकल वसामूहिक प्रस्तुति दी कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री एस के द्विवेदी एवं मुख्य अतिथि श्री जी एस तेकाम ने दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम का आगाज किया कार्यक्रम का संचालन श्रीमती त्रिवेणी मिश्रा श्रीमती वेदवती सिंदराम ने किया सभी शिक्षक बंधुओ ने अपनी अपनी दायित्वों का निर्वाह कर कार्यक्रम को सफल व संपन्न करने पर अपनी सक्रिय भूमिका मुख्य रूप से श्री आर बसेस प्रवीण परस्ते आर एस मरावी आनंद झरिया देवेंद्र पाटकर सचिन गवले अरबाज खान जितेंद्र दीक्षित केडी मिश्रा जीवन बर्मन यामिनी पटेल मेघा बर्मन पवन बर्मन काजल मिश्रा शुक्ला मेम एवं इमरान मलिक योगदान दिया।