फर्जी हस्ताक्षर कर, काटे जा रहे पेड़
जनपथ टुडे 19 दिसम्बर जबलपुर से अमरकंटक तक निर्माणाधीन मार्ग में सड़क किनारे निर्माण कार्य के दायरे आने वाले पेड़-पौधों को जनपद पंचायत करंजिया अंतर्गत ग्राम पंचायत धवाडोंगरी के सरपंच ने सचिव के फर्जी हस्ताक्षर कर प्रस्ताव पारित कर पेड़ों को काटने की अनुमति दे दी और विक्रय से प्राप्त राशि पंचायत के खाते में अब तक जमा नहीं कराई गई, जिससे नाराज ग्राम पंचायत के पंच और ग्रामीणों ने कलेक्टर से लिखित शिकायत करते हुए कार्यवाई की मांग की है।
ग्रामीणों ने शिकायत में उल्लेख किया है कि अमरकंटक-डिंडौरी मार्ग में दोनों तरफ लगे पेड़ों की कटाई के पूर्व मार्किंग कर कटाई किया जाकर विक्रय किया जाना था जिसकी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत को सौंपी गई थी, लेकिन ग्राम पंचायत के सरपंच ने फर्जी प्रस्ताव बनाकर ठेकेदार से यूकेलिप्टिस के 53 पेड़ की कटाई करा ली, जिसकी कीमत 2 लाख 30 हजार रुपए का भुगतान भी ठेकेदार से प्राप्त कर लिया। वहीं इस राशि को अब तक ग्राम पंचायत के बैंक खाते में जमा नहीं कराया गया है जबकि 115 पेड़ों की कटाई की जिम्मेदारी एक अन्य ठेकेदार को सौंपी गई थी, जिसकी राशि ग्राम पंचायत को प्राप्त हो चुकी है। इस बावद ग्राम सभा के दौरान सरपंच और सचिव से पेड़ कटाई के बाद विक्रय से प्राप्त राशि का ब्यौरा मांगा जाता है तो ग्रामीणों को जानकारी देने में आनाकानी की जा रही है। ग्रामीणों ने शिकायत में यह भी हवाला दिया है कि खसरा नं. 517 रकवा 11.31 हेक्टेयर भूमि जो राजस्व रिकार्ड में शासकीय तौर पर दर्ज है, सरपंच ने बगैर लीज स्वीकृत कराए रोड निर्माण के लिए मुरूम निकालने के लिए दे दिया है और स्थल पर तालाब निर्माण कराया जा रहा है जिसमें फर्जी बिल लगाकर राशि आहरण करने की फिराक में हैं।
इसी तरह 15वां वित्त से 1 लाख 70 हजार रुपए सचिव के फर्जी हस्ताक्षर कर खाते से राशि आहरण कर ली गई है। पंच एवं ग्रामीणों ने मांग की है कि इसकी जांच कराते हुए सरपंच के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।