ऐतिहासिक होगी जन सभा – अमान सिंह प्रदेशाध्यक्ष गोंगपा

Listen to this article

जनपथ टुडे डिंडोरी मध्य प्रदेश गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमान सिंह पोर्ते ने 24 दिसंबर को उमरिया जिला मुख्यालय में होने वाली विशाल जनसभा को ऐतिहासिक बनाने का दावा करते हुए कहा है हमारे पूरे प्रदेश के पदाधिकारी कार्यकर्ता दिन-रात जनसभा को सफल बनाने के लिए प्रयासरत है और पूरा विश्वास है उमरिया के इतिहास में आज तक इतनी बड़ी जनसभा का आयोजन किसी भी पार्टी के द्वारा नहीं किया गया होगा केंद्र और प्रदेश की हर मोर्चे पर विफल लूट मचाती सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय अध्यक्ष विधायक श्री तुलेश्वर मरकाम, प्रदेश प्रभारी श्री श्याम सिंह और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री महमूद प्राचा जी की उपस्थिति में होने वाला गोंडवाना का यह शांतिपूर्ण शंखनाद दलित आदिवासी मुस्लिम उत्पीड़न के खिलाफ एक कमजोरों और गरीबों की सशक्त आवाज बनकर उभरेगा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेतृत्व में शांतिपूर्ण अनुशासित संघर्ष का नया अध्याय आरंभ होगा अमान सिंह जी ने बताया जिस प्रकार से आदिवासी क्षेत्रों को विकास के नाम पर नष्ट किया जा रहा है लूटा जा रहा है वह बेहद शर्मनाक है और हमारे संसाधनों का लाभ हमारे क्षेत्र के नागरिकों को मिलने के बजाय पूंजी पतियों की जेब में जा रहा है जिसे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और शांतिपूर्ण ढंग से जन आंदोलन लगातार बढ़ता रहेगा और आदिवासी क्षेत्र के लिए जो संवैधानिक और कानूनी अधिकार सुरक्षित है उनको सुनिश्चित करने के लिए हर तरह की लड़ाई हर मोर्चे पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी लड़ेगी और आदिवासी क्षेत्रों में फैले भ्रष्टाचार के कैंसर को मिटाएगी अमान सिंह ने अपील करते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को सभी कार्यकर्ताओं को समर्थकों को विचारकों को अनिवार्य रूप से पहुंचने का और जनसभा शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाने का संदेश दिया है

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000