बसपा के कार्यकर्ताओं ने मांग इस्तीफा
मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट तिराहे में धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
बसपा अध्यक्ष मोहमद असगर सिद्दीकी ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय संविधान के निर्माता और प्रेरणास्रोत बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के प्रति अमर्यादित और उपहासपूर्ण शब्द बोले हैं। यह न केवल अशोभनीय है बल्कि बाबा साहेब के प्रति गहरी असंवेदनशीलता और जातिवादी मानसिकता को प्रदर्शित करता है। इससे बहुजन समाज के आत्म समान और स्वाभिमान को ठेस लगी है। ज्ञापन सौंपने के दौरान सुरेश चौधरी, ललित बनावल, खुर्शीद आलम, रमेश चंद्र सेन, घनश्याम नामदेव, ओमप्रकाश चौधरी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे