धान पास करने के सर्वेयर ने लिए किसानों से मांगे पैसे
जनपथ टुडे 26 दिसंबर जनपद पंचायत अमरपुर अंतर्गत धान खरीदी केंद्र में किसान से धान पास करने के एवज में पैसे मांगने का मामला प्रकाश में आया है। पैसे नहीं देने की स्थिति में धान को फेल करने की धमकी दी गई। इसका वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया में वारयल हो रहा है। मामले को लेकर पीड़ित किसान ने अमरपुर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामला संज्ञान में आते ही जिला प्रबंधक ने संबंधित सर्वेयर को पद से हटा दिया है। मामला धान खरीदी केन्द्र नांदा अमरपुर आदिशक्ति वेयर हाउस का है। बताया जा रहा है कि धान खरीदी केंद्र में सर्वेयर धान पास करने के नाम पर किसानाें से पैसाें की मांग कर रहा था। पीड़ित किसान ने अमरपुर चैकी में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि धान विक्रय के लिए नांदा आदिशक्ति वेयर हाउस खरीदी केन्द्र गया था, जहां दो दिनों से खुले में धान रखी हुई थी। वारदाना लेकर बोरियों में तौल के लिए भर रहा था, तभी सर्वेयरधान पास कर अन्दर गोदाम में रखने के एवज में किसान की लिमिट 75 क्विंटल के अनुसार 2000 की मांग करने लगा। किसान ने कहा कि मेरी धान तो सूखी और साफ है, सर्वेयर ने कहा कलर ठीक नहीं है कम से कम एक हजार दो नहीं तो फेल कर दूंगा।
जिला प्रबंधक ने सर्वेयर को हटाया
मध्यप्रदेश सिविल सप्लाईज कॉपोरेशन लिमिटेड डिंडौरी के जिला प्रबंधक ने तत्काल सर्वेयर को हटा दिया है। प्रबंधक आरबी एसोसियेटस भोपाल को जारी पत्र में उल्लेख किया गया है कि शासन के निर्देशानुसार आपके द्वारा उपलब्ध कराए गए सर्वेयरों को गोदामों, उपार्जन केन्द्रों में धान की गुणवत्ता सुधार किये जाने आवश्यकतानुसार संलग्न किया गया है। सर्वेयर विवेक कुमार द्वारा धान पास करने के एवज में राशि मांग की गई है, जिसकी शिकायत चौकी अमरपुर में की गई है। इसे गंभीरता से लेते हुए सर्वेयर को तत्काल पृथक कर दिया गया है। संबंधित सर्वेयर के स्थान पर दूसरा सर्वेयर उपलब्ध करावें ताकि गुणवत्ता नियंत्रण के लिए लगाया जा सके।