जिला अधिवक्ता संघ में चुनावी सरगर्मियां तेज
जनपथ टुडे डिंडोरी 27 दिसंबर जिला अधिवक्ता संघ में निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिराम दुर्वासा द्वारा चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिए जाने से इन दिनों चुनावी सरगर्मियां तेज है। चुनाव प्रक्रिया विगत 20 दिसंबर को मतदाता सूची के प्रकाशन से आरंभ होकर 8 जनवरी को मतदान एवं परिणाम के साथ पूरी होगी और इसी दिन जिला अधिवक्ता संघ को आठ जनवरी को नयी कार्यकारिणी मिल जाएगी। चुनाव अधिकारी ऋषिराम दुर्वासा अपने उप चुनाव अधिकारी श्री अरशद सिद्दीकी एवं सुरेंद्र सिंह ठाकुर के साथ इस महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं।
चुनाव अधिकारी श्री ऋषिराम दुर्वासा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि आज दिनांक 27/12/2024 शाम पांच बजे तक अध्यक्ष पद के लिए चार अधिवक्ताओं ने कांशीराम मरावी, प्रवेश कनौजे, राजबिहारी सोनी, और पी एन राय ने तथा उपाध्यक्ष हेतु अरविंद तिवारी, अरविंद सोनी, राममिलन यादव, सचिव पद के लिए जनकराम बांधव,के जी साहू,सह सचिव पद के आकाश यादव, कमल किशोर सोनी कोषाध्यक्ष पद से नीरज शर्मा पुस्तकालय प्रभारी गगन प्रकाश शुक्ला, भूपेंद्र यादव और अंकेक्षक के लिए गंभीर दास महंत ने नामांकन पत्र निकाले हैं कल फार्म लेने का अंतिम दिन है नाम वापसी 30/12/2024 को चार बजे तक है ।वैध अभ्यर्थियों की अंतिम सूची घोषणा 31/12/2024 हैं तथा मतदान एवं मतगणना परिणाम 08/01/2025 को शाम 5 बजे दिया जाएगा।
चुनाव अधिकारी श्री ऋषिराम दुर्वासा द्वारा समस्त अधिवक्ताओं से पूर्ण मतदान की अपील की है।