अधिवक्ता संघ के चुनाव हेतु मतदान प्रारंभ, शाम तक आ जायेगे परिणाम
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 8 जनवरी 2025, जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव की लंबे समय से चल रही सरगर्मियों के उपरांत आज मतदान की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई। प्रातः 10.30 से जिला न्यायालय में अधिवक्ताओं के मतदान की शुरुआत हो गई, 12 बजे तक बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने मतदान किया, प्राप्त जानकारी के अनुसार 38% मतदान हो चुका है।मतदान की प्रक्रिया दोपहर 3.30 चलेगी, जिसके बाद चुनाव अधिकारी मतदान कर परिणामों की घोषणा करेंगे।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी के अलग अलग पदों हेतु प्रत्याशियों द्वारा अपने पक्ष में वकीलों से संपर्क किया जाता रहा है। मुख्यरूप से चुनाव में अध्यक्ष को लेकर कशमकश की स्थिति बनी हुई है। अध्यक्ष पद हेतु अधिवक्ता पी.एन. राय, यू.के पटेरिया और काशीराम मरावी के बीच कड़ा मुकाबले की स्थिति देखी जा रही है।
चुनाव प्रक्रिया में मुख्य चुनाव अधिकारी ऋषि राम दुर्वासा सह अधिकारी अरशद सिद्दीकी सुरेंद्र सिंह ठाकुर के साथ सक्रिय योगदान दे रहे, निवर्तमान अध्यक्ष सुनील भवेदी, अधिवक्ता दसरथ धुर्वे,के के सोनी. मनोज दुबे.हेमंत पद्माकर जी हैं। परिणाम शाम पांच बजे तक घोषित कर दिए जायेंगे