
महिला ने की शिकायत, ठेकेदार पर कार्यवाही
जनपथ टुडे 10 जनवरी सड़क निर्माण के दौरान महिला मजदूर के साथ गाल-गलौज कर धक्का मुक्की किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद पीड़िता व अन्य मजदूराें ने काम बंद कर थाना पहुंच ठेकेदार के कर्मचारी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार जिला मुयालय के समीपी ग्राम अंगई से सारंगपुर के तुर्री झोरटोला के बीच प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार के कर्मचारियाें पर डरा धमकाकर मजदूराें से काम कराने व उनसे अभद्रता करने का आरोप लगाया है। काम नहीं करने की स्थिति में उनके साथ गाली-गलौज कर डराया धमकाया जा रहा है। सड़क निर्माण कंपनी के ठेकेदार के कर्मचारी के द्वारा ज्यादती का शिकार बैगा महिला ने साथी मजदूरों के साथ गुरुवार को बजाग थाना में आकर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर पुलिस ने युवक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना के बाद युवक फरार बताया जा रहा है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार सारंगपुर तुर्री निवासी सुलोचना बाई पति शिवप्रसाद बैगा 31 वर्ष ने बताया कि ग्राम तुर्री के समीप पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा है। वह अपने ही गांव के अन्य मजदूरों के साथ काम कर रही थी। इसी दौरान पुलिया में देखरेख के लिए कार्यरत ठेकेदार का कर्मचारी महिला मजदूरों को गाली देकर काम करा रहा था। सुलोचना बाई ने इसका विरोध किया तो युवक महिला के साथ धक्का मुक्की करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। इस दौरान साथ की अन्य महिलाओं ने बीच बचाव किया। घटना के बाद सभी मजदूर बजाग थाना पहुंच घटना की रिपोर्ट लिखाई है। मजदूरों ने बताया कि पुलिया निर्माण के कार्य में ठेकेदार के द्वारा मजदूरों का शोषण किया जा रहा है तथा दैनिक मजदूरी कम दी जा रही है।