बस का टायर फटने से यात्री घायल

Listen to this article

जनपथ टुडे 12 जनवरी कुंडा के पास स्थित सिमरिया तिराहा पर शनिवार को यात्री से भरी हुई बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया गया कि दुर्घटना में लगभग 26 यात्री घायल हुए हैं जिन्हें 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे और यातायात प्रभारी सुभाष उइके मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।

कलेक्टर हर्ष सिंह, एएसपी जगनाथ मरकाम, एसडीएम रामबाबू देवांगन और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वें ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना। वहीं कलेक्टर ने घायलों को सहायता राशि उपलब्ध कराने की बात कही है। कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि यात्री बस क्रमांक एमपी 51 पी 3368 करंजिया से डिंडोरी होते हुए मंडला की तरफ जा रही थी तभी अचानक बस का अगला टायर फटने से अनियंत्रित होकर सिमरिया तिराहे के नजदीक गढ्ढे में घुस गई।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000