लोक अदालतों की सफलता में अधिवक्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण: प्रधान जिला न्यायाधीश अजय श्रीवास्तव

Listen to this article
जनपथ टुडे 12 जनवरी

न्याय प्रशासन में बार और बेंच का कार्य समान रूप से महत्वपूर्ण है। न्याय प्रदान करना दोनों की संयुक्त जिम्मेदारी है। जब तक बार और बेंच के बीच सौहार्द और सामंजस्य नहीं होगा, तब तक वास्तविक न्याय की प्राप्ति संभव नहीं है। यह विचार इंदौर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय श्रीवास्तव ने देपालपुर अधिवक्ता संघ के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।

अधिवक्ता संघ के तत्वधान में आयोजित गरिमापूर्ण कार्यक्रम मे उन्होंने कहा कि लोक अदालतों की सफलता में अधिवक्ताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनके सार्थक प्रयासों से पक्षकारों के बीच की रंजिशें और विवाद आपसी समझौते के जरिए प्रेमपूर्ण माहौल में समाप्त हो जाते हैं। प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अजय श्रीवास्तव ने नेशनल लोक अदालतों के महत्व को रेखांकित करते हुए त्वरित न्याय प्रदान करने के प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाने का आह्वान किया । उन्होंने देपालपुर अधिवक्ता संघ के सहयोग की भी सराहना की। गौरतलब है कि प्रधान जिला न्यायाधीश के देपालपुर में निर्माणाधीन नवीन न्यायालय भवन और न्यायाधीशों के आवास के निरीक्षण के दौरान देपालपुर प्रवास पर आए हुए थे तभी अधिवक्ताओं के अनुरोध पर उन्होंने अधिवक्ता संघ के कक्ष में अभिभाषकों से मुलाकात की।

इस अवसर पर अधिवक्ता संघ ने नेशनल लोक अदालत के आयोजन में इंदौर को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधान जिला न्यायाधीश अजय श्रीवास्तव जी को स्मृति चिन्ह भेंट कर हार्दिक बधाई दीl

आयोजित कार्यक्रम में तहसील विधिक सेवा समिति देपालपुर के अध्यक्ष व जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने नेशनल लोक अदालत की सफलता में अधिवक्ता संघ देपालपुर के अविस्मरणीय सहयोग एवं योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में समस्त न्यायाधीशगण आलोक मिश्रा, दानिश अली, श्रीमती रिजवाना कौसर, दिव्या श्रीवास्तव, अनुविभागीय दंडाधिकारी रवि वर्मा, लोक निर्माण विभाग (पी. आई.यू.)कार्यपालन यंत्री अजय यादव, एसडीओपी राहुल खरे, तहसीलदार शेखर चौधरी, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट मैनेजर श्रीकांत नागर ,टी.आई. रणजीत सिंह बघेल सहित अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष चेतन राठौर, सचिव पवन जोशी, सह-सचिव कैलाश चौधरी,वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र पटेल, एम.डी. बैरागी, सी.एस. जोशी, बी.आर.पटेल, जी.के. नायक, निलेश व्यास, मालती जोशी, दिनेश डोंड, मनोज देसाई, प्रकाश धाकड़, दिलीप डाबी, विपिन पटेल एवं जितेंद्र वर्मा सहित सभी अधिवक्ताउपस्थित रहे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000