जिले के विजन को लेकर, जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ समापन
जनपथ टुडे 16 जनवरी
जिले के विजन डाक्यूमेंट 2047 को लेकर कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम हॉल में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, छात्र, कृषक, उद्यमी सहित सभी वर्ग के गणमान्य नागरिकों ने अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत किए।
विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा कि विकसित मध्यप्रदेश के लिए जिले के विजन डाक्युमेंट को तैयार किया जा रहा है। इसका उद्देश्य 2047 में जिले के परिदृश्य और विकास के लिए कार्य योजना बनाना है। विजन डाक्युमेंट 2047 जिले के भविष्य को दृष्टिगत रखकर बनाया जा रहा है। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, युवा, रोजगार, अधोसंरचना, कृषि, उद्योग, सुशासन आदि विषयों को समाहित किया जाएगा। वर्ष 2047 तक हमारा जिला कैसा होगा, इसके लिए ड्राफ्ट तैयार कर रहे है, जिसमें हम सबकी सहभागिता आवश्यक है। 2047 तक बदलते परिदृश्य के अनुसार कृषि, उद्योग, सिंचाई, कृषि विपणन, पेयजल की उपलब्धता, बांध निर्माण, बिजली उपलब्धता, जैविक कृषि, सौर ऊर्जा, प्रशिक्षण केंद्र आदि क्षेत्रों के लिए योजना बनाकर कार्य कर रहे है। उन्होंने 2047 के लिए कस्टम हायरिंग सेंटर, उन्नत बीज उपलब्धता, रेशम कपड़ा हब, सीताफल उत्पादन, बिजली में आत्मनिर्भरता जैसे अन्य सुझाव देते हुए कहा कि विजन में सभी के सुझावों को स्वीकार कर बेहतर कार्ययोजना के साथ डॉक्यूमेंट तैयार करेंगे। कलेक्टर हर्ष सिंह ने कहा कि 2047 के डिंडौरी को विकसित करने में हम सब की सहभागिता और भूमिका है, आज भी बहुत सी समस्याएं तब नहीं होंगी। जलवायु परिवर्तन की चुनौती के साथ सभी क्षेत्रों में उसके अनुरूप योजना बनाकर मिलकर कार्य करेंगे। उन्होंने पर्यटन, अधोसंरचना, रोजगार उपलब्धता, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों के लिए 2047 के लिए अपने विचार रखे। जनसंवाद के दौरान पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह ने 2047 तक बदलते समाज के अनुसार आवश्यक स्मार्ट पुलिसिंग के बारे में एवं वन मंडल अधिकारी पुनीत सोनकर ने पर्यावरण संगत वन क्षेत्र निर्माण के संबंध में अपने सुझाव दिए। जनसंवाद कार्यक्रम में मौजूद किसान, उद्यमी, छात्र, महिला, वृद्धजन सहित सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने अपने सुझाव देकर विजन डॉक्यूमेंट 2047 के लिए कार्यक्रम में अपनी भागीदारी की। विजन डॉक्यूमेंट के लिए प्रारंभिक रूप से की गयी चर्चा में सभी क्षेत्र में बेहतरी के सुझाव प्राप्त हुए, जिन्हें नोट कर आगे की नीति बनाई जाएगी, साथ ही अगले दौर की सामूहिक चर्चा कर सभी की सहभागिता के साथ विजन डॉक्यूमेंट 2047 बनाया जाएगा, जो विकसित मध्यप्रदेश की अवधारणा को सार्थक करेगा।
जनसंवाद में शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस, जनपद पंचायत अध्यक्ष डिंडौरी आशा सिंह, नगर परिषद उपाध्यक्ष सारिका नायक, जनपद पंचायत सदस्य हीरा रुद्रेश परस्ते सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर हर्ष सिंह, पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह, वनमंडल अधिकारी पुनीत सोनकर, सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।