मां नर्मदा जन्मोत्सव के उपलक्ष पर जिले में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
जनपथ टुडे 3 फरवरी डिंडोरी जिला मुख्यालय में मां नर्मदा जन्मोत्सव को लेकर जिले वासियों मैं खासा उत्साह देखा जा रहा है यहां मां नर्मदा के प्रकट उत्सव को लेकर मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है ।इस अवसर पर जिला मुख्यालय में जिले भर के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों ने पालकी में निकली भव्य शोभा यात्रा में भाग लिया और मां नर्मदा ने पालकी में सवार हो किया नगर विहार, जगह-जगह विधि विधान से हुआ माँ का पूजन की गई पुष्प वर्षा कर श्रृद्धा प्रकट की गई। आयोजन समिति ने इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया, जिसमें नागपुर उज्जैन व इंदौर से आए कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
इस समारोह में विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और माँ नर्मदा की झांकी के सामने पूजा-अर्चना की। आयोजन समिति ने इस अवसर पर यातायात पुलिस का सहयोग लिया, जिससे शोभा यात्रा में किसी भी प्रकार की स्थिति को बिगड़ने नहीं दिया गया।
इस अवसर पर कहा गया, “माँ नर्मदा की शोभा यात्रा जिले की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमें इस तरह के आयोजनों को बढ़ावा देने के लिए हम सब को मिलकर काम करना चाहिए।”