
पानी की समस्या को लेकर मुड़की दंडविदयपुर पर किया चका जाम
जनपथ टुडे 12 फरवरी दंडविद्यापुर मुड़की में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने आज सड़क पर उतरकर चका जाम किया। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन ने उनकी पानी की समस्या को नजरअंदाज किया है, जिसके कारण उन्हें पीने के पानी के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार पानी की समस्या को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है और उन्होंने सड़क पर उतरकर चका जाम किया है।
ग्रामीणों के नेता ने बताया कि वे प्रशासन से मांग करते हैं कि पानी की समस्या के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने उनकी मांग को नहीं माना, तो वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे।