
शराब दुकान मैनेजर से मारपीट भाजपा नेता सहित तीन पर मुकदमा दर्ज
जनपथ टुडे डिंडोरी 14 फरवरी इन दिनों जिले में अपराधिक तत्वों के हौसले इस कदर बढ़ गये है कि बीती रात गाडासरई शराब दुकान के मैनेजर पर हमला कर दिया गया और गंभीर वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई, पुलिस प्राथमिकी के अनुसार गाडासरई शराब दुकान के मैनेजर दिनेश कुमार ने कोतवाली में आकर शिकायत दर्ज कराई कि महावीर टोला बिछिया से उसके साथी मूलचंद दुबे का फोन आया कि कुछ लोगों ने उसे रोक लिया है और डिंडोरी नहीं आने दे रहे हैं तब फरियादी वहां पहुंचा तो उसने देखा कि हनुमान मंदिर के पास हर्ष ठाकुर, और नागेंद्र ठाकुर मूलचंद दुबे का रास्ता रोक कर खड़े है तब फरियादी ने समझाने की कोशिश की मगर वो फरियादी से ही उलझ गए और गंदी गालियां देने लगे जान से मारने की धमकी देते हुए मार-पीट में आमादा हो कर कहने लगें हमारी मर्जी के बिना तुझे धंधा नहीं करने देंगे। तभी भाजपा नेता लक्ष्मण ठाकुर वहां आ गया और फरियादी की कालर पकड़ कर गंदी गालियां देते हुए कहा कि तू मुझे जानता नहीं पूरा जिला मुझसे डरता है मेरी गाड़ी देख मैं कौन हूं तू जान जायेगा इसके बाद मेरे साथ मार-पीट करने लगे और कहने लगें दुबारा जिले में दिखाई दिए तो जान से खत्म करा दूंगा।
फरियादी ने जैसे तैसे करके भाग कर जान बचाई और कोतवाली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है और अपनी सुरक्षा की मांग कर वारदात करने वालों पर कडी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2)296,115(2)351(2)3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है