आए दिन लगा रहता है, शाहपुर की सड़क पर जाम…

Listen to this article

वाहन मालिकों और दुकानदारों की मनमर्जी के चलते यातायात व्यवस्था प्रभावित

पुलिस को नहीं कोई लेना देना

 

जनपथ टुडे, 14 फरवरी 2025, जबलपुर अमरकंटक मार्ग जिले का मुख्यमार्ग है, जिस पर स्थित शाहपुर कस्बा जिला मुख्यालय के सबसे करीब कस्बा है। शाहपुर की मुख्य सड़क पर दिनभर जाम लगा होने से जिले में आने जाने वाले वाहनों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। कस्बे की सड़कों पर दिन भर में कई बार जाम लगता है, जिससे आवागमन ठप्प हो जाता है और आमलोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। शाहपुर की सड़कों पर जाम लगना आम बात है पर इसकी कोई लाजिमी वजह नहीं है। न तो यहां बहुत अधिक यातायात का बोझ है न ही सड़क सकरी है और न ही बस्ती की बहुत बड़ी आबादी है। यहां लगने वाले जाम की वजह दुकानदारों की सड़क तक घेराबंदी और वाहन चालकों के द्वारा मनमाने ढंग से वाहन सड़क पर खड़े किए जाने से आवागमन बाधित होता है। जिसे रोकने और देखने वाली कोई प्रशासनिक व्यवस्था नगर में नहीं है। पुलिस थाना अराजक यातायात व्यवस्था से परेशान इस सड़क से लगा हुआ है पर उन्हें इससे कोई लेना देना नहीं है। बल्कि यातायात को बिगाड़ने वाले अवैध टैक्सी संचालक, जिनकी मुख्यमार्ग पर दिनभर धमाचौकड़ी मची रहती है, पुलिस संरक्षण में ही सीना तानकर बीच सड़क पर धमाचौकड़ी मचाए रहते है और उन्हें कोई कुछ बोलने वाला नहीं है।

शाहपुर ग्राम में महज थाने से 50 मीटर दूर पलकी चौराहे तक बस ऑटो और तूफान संचालकों के द्वारा आए दिन जाम लगाकर रखा जाता है जिससे आवागमन में आमजन को घंटों परेशान होना पड़ता है। बताया जाता है कि पंचायत द्वारा बस्ती के रेस्ट हाउस के सामने बाजार एरिया घोषित किया गया है और वाहन स्टैंड भी पंचायत के द्वारा घोषित कर दिया गया है। जहां पर विधायक द्वारा यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण भी करवाया गया है। परंतु बस, ऑटो, तूफान टैक्सी वाले वहां न खड़े कर चौराहे पर सड़क पर ही गाड़ी खड़ी करते है और सवारी भरी जाती है जिससे लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसके चलते आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी जिले के उच्च अधिकारियों को भी यहां से गुजरने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। पर संबंधित विभाग द्वारा इस ओर ध्यान दिया जा रहा है न कोई कार्यवाही की जाती है। जिससे आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती है और बस और टैक्सी वालों में आपसी लड़ाई झगड़े और विवाद की भी स्थिति निर्मित होती है।

जिले के वरिष्ठ अधिकारियों, पुलिस प्रशासन से नगरवासियों की अपील है कि मुख्यमार्ग पर खड़े होने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की जावे, निर्धारित स्थान पर वाहनों की पार्किंग और यातायात व्यवस्था बिगाड़ने वाले वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जावे ताकि शाहपुर के लोगों को यातायात व्यवस्था के चलते परेशानी का सामना न करना पड़े।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000