
डिंडोरी में एमपीपीएससी परीक्षा का हुआ समापन
जनपथ टुडे 16 फरवरी मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा आज दिन रविवार को दो सत्रों में आयोजित की गई है। पहला सत्र सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2:15 से 4:15 बजे तक रहेगा। परीक्षा के प्रश्नपत्रों को सुरक्षित रूप से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा है।
जिसमें परीक्षा केंद्र शासकीय चंद्रविजय महाविद्यालय डिंडौरी, शासकीय उत्कृष्ट उ. मा. विद्यालय डिंडौरी को बनाया गया है।
परीक्षा के सुचारू संचालन और परीक्षा संबंधी सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए कलेक्टर कार्यालय डिंडौरी (अधीक्षक कक्ष) में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसमें प्रभारी अधीक्षक भू अभिलेख श्री रेवाराम झरिया, राजस्व निरीक्षक श्री बृजभान सिंह मार्को, सहायक ग्रेड 3 श्री आशीष धुर्वे और भृत्य श्री मनीष रावत की ड्यूटी लगाई गई है।