
खबर का असर : शाहपुर मुख्य मार्ग पर जाम रोकने प्रशासन ने दिए अतिक्रमण हटाने के नोटिस
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 फरवरी 2025, जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम शाहपुर की निरंकुश यातायात व्यवस्था और दिन भर लगने वाले जाम से परेशान आमजन को जल्दी ही राहत मिलने की उम्मीद बढ़ रही है। गौरतलब है कि इस छोटे से शहर में व्यापारियों और वाहन चालकों द्वारा सड़क पर अव्यवस्था फैलाए जाने से मुख्य मार्गो पर भी यातायात बाधित होता है, अराजक यातायात के चलते वर्षों से परेशान हो रहे लोगों की समस्या को जनपथ टुडे ने प्रमुखता से उठाया था और इस विषय पर हमारे प्रतिनिधि ने संबंधित अधिकारियों का ध्यान भी आकर्षित करवाया गया। जिसके फलस्वरूप इस दिशा में प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए नगर की सड़क के किनारे पटरी पर दुकानदारों और अवैध अतिक्रमण करने वाले कुछ कारोबारियों को सड़क के करीब शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को जल्दी से जल्दी हटाने का नोटिस जारी किया है और शासकीय जमीन से बेदखली का आदेश जारी करते हुए अन्यथा की स्थिति में तहसीलदार ने राजस्व संहिता के अनुसार कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी है। सूत्रों की माने तो कई व्यापारियों को प्रशासन द्वारा नोटिस दिए गए है अन्य लोगों को भी बहुत जल्दी नोटिस जारी किए जाएंगे। आगे देखना है कि इसका असर क्या होता है।
जहां नगर की अराजक यातायात व्यवस्था को लेकर खबर सुर्खियों में थी वहीं ग्रामवासियों द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन का मुख्यमार्ग पर यातायात व्यवस्थित कराने के लिए विगत दिनों ज्ञापन भी सौंपा गया था। जिस पर गंभीरता से विचार करते हुए संबंधित विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है। अतिक्रमण हटने का नोटिस देकर कारवाही की शुरुआत की गई है आगे देखना है कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आमजन को सहूलियत दिलाने कितनी सख्त कार्यवाही की जाती है।