
कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े गांजा तस्कर,10 किलो गांजा और बोलेरो वाहन सहित दो आरोपी गिरफ्तार
पकड़े गए गांजे की कीमत 1 लाख साथ में 10 लाख कीमत का बोलेरो वाहन भी जप्त
आरोपी सिप्पु उर्फ राधेश्याम पिता नाथू राठौर, लोक सिंह धुर्वे पिता कारे लाल निवासी मढ़ियारास
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 मार्च 2025,(प्रकाश मिश्रा) जिले में मादक पदार्थों का अवैध परिवहन एवं व्यापार की शिकायत में लगातार मिलती रही है जिस पर जिला पुलिस लगातार कार्रवाई करते हुए अपराध पर अंकुश लगाने का प्रयास करती रही है। ऐसा ही एक मामला 4 मार्च को सामने आया जिसमें जिले की सीमा में दो आरोपियों के द्वारा गांजा की तस्करी की जा रही थी । कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 मार्च को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध तरीके से मादक पदार्थ गांजा लेकर बेचने की फिराक में है। कोतवाली पुलिस ने सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर घेराबंदी की और बोलेरो वाहन में दो आरोपियों को 10 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में सिप्पु उर्फ राधेश्याम पिता नाथू राठौर, लोक सिंह धुर्वे पिता कारे लाल दोनों निवासी ग्राम मढ़ियारास के बताएं गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण को पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है । आरोपियों से जप्त किए गए मादक पदार्थ गांजा की बाजार में अनुमानित कीमत 1 लाख रुपए बताई जाती है । आरोपियों के पास से 10 लाख कीमत की बोलेरो कार भी बरामद की गई है।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे ,उप निरीक्षक संजय धुर्वे, सहायक उप निरीक्षक मनमोहन सिंह, प्रधान आरक्षक प्रवीण खंपरिया,आरक्षक विशाल पटेल, सुनील मरावी, सत्येंद्र डेहरिया ,राम सिंह, कैलाश द्विवेदी, नीलेश साहू, आरक्षक मनोज कुंजम की महत्वपूर्ण रही है।