
करंजिया में स्वास्थ्य सेवाओं की लाचार व्यवस्था, आमजनों को हो रही परेशानियां
जनपथ टुडे 6 मार्च जिला डिंडोरी के करंजिया ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बहुत ही चिंताजनक है। यहां मरीजों को ड्यूटी कर रहे डॉक्टर को ढूंढना पड़ता है, और अगर डॉक्टर मिल भी जाएं तो उपचार सही से नहीं किया जा रह हैं, जिसके कारण अक्सर मरीजों को जिला रिफर करना पड़ता है। करंजिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर और डॉक्टर समय पर नहीं आते हैं, जिससे मरीजों को उपचार नहीं मिल रहा है।
गुरुवार को करंजिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी में तैनात डॉक्टर और बीएमओ भरी दोपहर तक नहीं मिले, जिससे मरीज परेशान हो गए। ग्रामीण बुजुर्ग के साथ आए मरीज घंटों डॉक्टर को खोजते रहे, लेकिन डॉक्टर नहीं आए। थक हारकर ग्रामीणों ने भाजपा नेता से करंजिया स्वास्थ्य विभाग की लाचार व्यवस्था की शिकायत की।
करंजिया जिले का दूरस्थ इलाका है, जहां आदिवासी और बैगा जनजाति के लोग रहते हैं। यहां स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण मरीजों की जान पर बन आती है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए।