भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ सिपाही ने दर्ज करवाई शिकायत

Listen to this article

गाली गलौज करने एवं शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला

जनपथ टुडे, डिंडौरी, 21 मार्च 2025, (प्रकाश मिश्रा) मुख्यमंत्री के काफिले में जबरन घुस रहे भाजपा जिला अध्यक्ष के वाहन को रोकने पर आरक्षक के साथ गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की तक करने का मामला सामने आया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिपाही द्वारा अध्यक्ष का वाहन रोकने पर आग बबूला हुए भाजपा जिला अध्यक्ष के द्वारा आरक्षक को वर्दी तक उतरवा लेने की धमकी दी गई। बताया जाता है कि जिला अध्यक्ष इतने पर भी नहीं रुके उन्होंने वाहन रोकने वाले आरक्षक के साथ गाली गलौज कर धक्का-मुक्की तक कर दी। मिल रही जानकारी के अनुसार इस मामले में पीड़ित आरक्षक हेमंत कुमार मरावी द्वारा शाहपुर थाने में गुरुवार शाम ही लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। सत्ताधारी दल के जिला अध्यक्ष के विरुद्ध शिकायत थाने तक पहुंचने के बाद पुलिस और प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मच गया। लंबी खींचतान के बाद शाहपुर थाने में भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम के विरुद्ध लोक सेवक को शासकीय कार्य में बाधा डालने, उस पर हमला कर चोट पहुंचाने, गाली गलौज सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि वीरांगना रानी अवंती बाई के बलिदान दिवस पर उनके बलिदान स्थल बालपुर में 20 मार्च को बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ था। जिसके दौरान हुई इस घटना को लेकर चर्चाएं व्याप्त है।

पलकी रोड पर ड्यूटी पर तैनात था जवान

इस कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव सहित प्रदेश सरकार के दो मंत्री भी बालपुर आए थे। दर्ज एफआईआर में पड़ोसी जिला मंडला के मोहगांव थाने पदस्थ आरक्षक हेमंत कुमार मरावी ने बताया कि वह हेलीपैड स्थल के पास पलकी रोड घाट के ऊपर ड्यूटी कर रहा था। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर हेलीपैड में उतरने के बाद उनका कारकेट कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुआ। बताया गया कि उसी समय दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू नेताम का वाहन जबरन मुख्यमंत्री के काफिले में घुस रहा था। आरक्षक ने जिला अध्यक्ष के वाहन को रुकने को कहा, हाथ दिया फिर भी जबरन वाहन घुसाने की कोशिश की जा रही थी। बताया गया कि भाजपा जिला अध्यक्ष के साथ एक अन्य व्यक्ति भी उस वाहन में बैठा था।

कांग्रेस ने उठाए सवाल

पीड़ित ने बताया कि जिला अध्यक्ष चमरू नेताम ने गाड़ी से उतरकर उसे गालियां देकर हटाने के लिए जोर से धक्का दिया और बोला की वर्दी उतरवा दूंगा। जिला अध्यक्ष के साथ एक तीस वर्ष का युवक भी उतरा उसने भी गाली-गलौज कर पुलिस कर्मी के साथ धक्का मुक्की की और बाहर लेकर चले गए। भाजपा पार्टी जिला अध्यक्ष से जुड़े इस मामले को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस के नेताओं ने भी इस पर सवाल उठाएं।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000