
डिंडोरी के तीन न्यायाधीशों के तबादले
जनपथ टुडे, डिंडोरी, मार्च 20, 2020, न्यायालयीन विभाग में हुए तबादले, जिला न्यायालय के भी तीन न्यायायाधीशो के तबादले हुए है।
रामसिंह कनौजिया, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश का तबादला बुढार जिला अनूपपुर किया गया है, बुड़ार से राम गोपाल प्रजापति जी का तबादला डिंडोरी किया गया है।देवकुमार पाठक, तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2, एवम् श्रीमती बिंदिया पाठक, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग दो का ट्रांसफर ब्यौहारी जिला शहडोल किया गया है। इसी तरह कु. प्रतिभा साठवाडे, सचिव जि. वि. से प्राधि. डिंडोरी के पद से प्रतिनियुक्ति से लौटने पर डिंडोरी में ही II अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर प्रवीण पटेल के स्थान पर पदस्त किया गया है।