
कलेक्टर ने जारी किया नोटिस
जनपथ टुडे 29 अप्रैल।
वनग्राम सिमरधा जनपद पंचायत समनापुर में आयोजित वनाधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम में लापरवाही बरतने पर मुख्य कार्यालय अधिकारी जनपद पंचायत सीपी साकेत को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर नेहा मारव्या ने नोटिस में उल्लेख किया है कि कार्यक्रम के दौरान आवश्यक जानकारी प्रस्तुत नहीं की गई और वितरण की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण कार्यक्रम का संचालन प्रभावित हुआ।
कलेक्टर की कार्रवाई
कलेक्टर ने सीपी साकेत को तीन दिवस के अंदर समुचित जवाब देने को कहा है। यदि निर्धारित समय पर जवाब नहीं मिलता है, तो एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई शासकीय दायित्वों के प्रति घोर उदासीनता और लापरवाही बरतने के कारण की जा रही है।
कार्यक्रम में लापरवाही
वनाधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम में लापरवाही बरतने से कार्यक्रम का संचालन प्रभावित हुआ। इससे पता चलता है कि अधिकारी ने अपने शासकीय दायित्वों को गंभीरता से नहीं लिया और आवश्यक व्यवस्थाएं नहीं कीं।
आगे की कार्रवाई
अब देखना यह है कि सीपी साकेत कलेक्टर के नोटिस का जवाब कैसे देते हैं और आगे की कार्रवाई क्या होगी। यदि जवाब संतोषजनक नहीं होता है, तो कलेक्टर द्वारा और भी कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।