कोरोना का असर, जबलपुर की सड़कें सूनी बाजार बंद
जनपथ टुडे, मार्च 21, 2020 कोरोना वायरस के फैलाव के बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे है, जहां प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है वहां लोग खुद भी घर से निकलने से बच रहे है।
जबलपुर के बाज़ार बंद, सड़के पड़ी खाली
कल जबलपुर में कोरोना के चार पीड़ित व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजेटिव पाए जाने के बाद आज उस परिवार के एक नौकर को भी कोरोना से पीड़ित पाया गया बताया जाता है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ और संदिग्ध मरीज पाए जाने के बाद प्रशासन ने जबलपुर की सीमाओं को शील के दिया है वहीं प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए लोगों के अनावश्यक घूमने फिरने पर रोक लगाने के प्रयास किए है।
लोग नहीं निकल रहे घरो से
जबलपुर में जहां प्रशासन कोरोना के संक्रमण को रोकने की कोशिश कर रहा है वहीं कल और आज कुछ मरीजों के इस बीमारी से पीड़ित होने की पुष्टि होने के बाद शहर में दहशत का माहौल है और लोगों ने घर से निकलना खुद ही बंद कर दिया है।
सड़के खाली पड़ी, पुलिस का पहरा तेज
जबलपुर के अधिकतर बाज़ार और शहर की सड़कें खाली दिखाई दे रही है। देश स्तरीय जनता कर्फ्यू कल घोषित किया गया है किन्तु जबलपुर के लोगो ने आज से ही निकलना बंद कर दिया है, शहर भर में पुलिस की गाडियां दौड़ती नजर आ रही है हर तिराहे और चौराहे पर पुलिस बल तैनात है, शहर छावनी में तब्दील नज़र आ रहा है।
कहां जाए लोग ?
शहर को सील कर दिए जाने के बाद शहर में बाहर से आने जाने वालों की संख्या में कमी आई है।वहीं स्कूल, कॉलेज, होटल सिनेमाघरों, पार्कों और सभी सार्वजानिक स्थलों और शासकीय कार्यालयों के बंद होने से लोग अब जाए कहां इसलिए भी खाली हो चुकी है शहर की सबके।
दुकानदार और कारोबारियों ने पेश की मिशाल
जबलपुर के दुकानदारों, कारोबारियों ने संकट के इस समय में खुद ही बाजार बंद कर दिए है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर में चाय, पान से लेकर चाट पकोड़ी तक की अधिकांश दुकानें बंद है। जनता कर्फ्यू कल है किन्तु आज से ही दुकानदारों ने ऐतिहातन बंद कर दिए है बाजार और बन्द होने से शहर की सड़कों पर सन्नता पसरा है और अधिकांश शहरी घरो में है।