
वित्तीय अनियमितता का बड़ा मामला आया सामने
जनपथ टुडे डिंडोरी 12 मई।
जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत धनुवासागर की सरपंच धुनेश्वरी धुर्वे और उपसरपंच अशोक कुमार धुर्वे को जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं विहित प्राधिकारी ने गंभीर वित्तीय अनियमितताओं और कदाचार के चलते उनके पद से हटाने का आदेश जारी किया है।
उच्च न्यायालय के आदेश तथा जनपद पंचायत जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर पंचायत में कुल 54 लाख 52 हजार 126 रुपये का दुरुपयोग किया जाना उजागर हुआ है। इस राशि में अशोक कुमार धुर्वे से 31 लाख 26 हजार 310 रुपये, धुनेश्वरी धुर्वे से 96 हजार 450 रुपये, पूर्व सचिव मनोज कुमार ठाकुर से 55 हजार 166 रुपये और पूर्व सचिव उमाकांत धूमकेती से 2 लाख 1 हजार 32 रुपये की वसूली प्रस्तावित की गई है।
प्रकरण में अनावेदकों को 12 अवसर प्रदान किए गए, परंतु वह संतोषजनक दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे। लोकहित में कार्रवाई करते हुए सरपंच व उपसरपंच को पद से पृथक किया गया है। साथ ही धारा 89 के अंतर्गत देयता निर्धारण की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।