पिपरिया ग्राम पंचायत के 17 पंचों ने की बगावत

Listen to this article

सरपंच के खिलाफ 17 मेंबरों ने दिया अविश्वास प्रस्ताव

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 मई 2025, बजाग विकासखंड का ग्राम पिपरिया माल इन दिनों चर्चा का केंद्र है। जिले भर की नजर इस गांव में होने वाले हर घटनाक्रम पर रहती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 मई को ग्राम पंचायत पिपरिया माल की सरपंच श्रीमती सरिता पट्टा के खिलाफ 17 पंचों ने बगावत करते हुए उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास कर एस डी एम बजाग को अपना प्रस्ताव सौंपते हुए सरपंच को हटाने की प्रक्रिया शुरू किए जाने की मांग की। 20 में से 17 मेंबरों ने सरपंच के खिलाफ प्रस्ताव दिया है।

गौरतलब है कि ग्राम पंचायत पिपरिया की सरपंच ने विगत लगभग एक माह पहले ग्रामसभा में प्रस्ताव पास करके, गांव के बैगा, आदिवासी सहित अन्य लोगों की जमीन दलालों द्वारा कम कीमत पर बिकवाए जाने का विरोध करते हुए इन दलालों के ऊपर कार्यवाही की मांग की थी। तब पंचायत के सभी मेंबर उनके साथ थे। इसके बाद सरपंच ने गांव में बॉक्साइट की खदान शुरू करने के विरुद्ध अपना अभिमत खनिज विभाग को सौंपा था। इन्हीं सब वजहों को इस घटनाक्रम के पीछे का कारण बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि सरपंच के खिलाफ लाए गए इस अविश्वास प्रस्ताव में कुछ बाहरी ताकतों का भी हाथ है जो सरपंच की कार्यप्रणाली से काफी दिनों से नाराज है। आगे सरपंच अपना पद बचा पाती है या उन्हें पद से हटना होगा यह देखना होगा, फिलहाल इस घटनाक्रम को बड़े उलटफेर के तौर पर देखा जा रहा है। कुछ लोग आगे आने वाले समय में इस तरह की घटना को जिले में राजनैतिक संकट का संकेत मान रहे है। आगे इस क्रिया की क्या प्रतिक्रिया होती है क्षेत्र में इसका क्या असर होता है जल्दी दिखाई देगा।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000