
परियोजना के नाम पर लूट मंजूर नहीं – इंजि. कमलेश तेकाम
आदिवासियों के हक और अधिकार कोई नहीं छीन सकता
इंजि. कमलेश तेकाम
जनपथ टुडे डिंडोरी 25 मई।
मध्य प्रदेश गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री इंजि. कमलेश तेकाम ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के एवं ग्रामीणों के बार-बार विरोध और निवेदन को नजरअंदाज करने और कोई कार्रवाई न करने को लेकर गहरा आक्रोश जाहिर करते हुए चेतावनी दी है कि राष्ट्रीय मानव बैगा जनजाति बहुल बजाग क्षेत्र में जो पांच खदानों को सरकार ने स्वीकृति दी है उसे मांग पूरी होने तक चालू नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कितनी भी शक्तिशाली ताकतें हो बड़े पूंजीपति हो या भ्रष्ट प्रशासनिक व्यवस्था हो यह सब मिलकर भी हम आदिवासियों के जन-जंगल जमीन और उसके प्राकृतिक संसाधनों पर मालिकाना हक के अधिकार को हमारे संवैधानिक और कानूनी अधिकार को नहीं छीन सकती और आदिवासी समाज कभी भी इस अत्याचार और अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगा ।
इंजि. कमलेश तेकाम ने कहा –
पूंजीवादी ताकतों द्वारा परियोजना के नाम पर आदिवासियों के जन जंगल जमीन और उनके प्राकृतिक संसाधनों को लूटने की जो भी घिनौनी साजिश हो रही है उसे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कभी सफल नहीं होने देगी।
इंजि. कमलेश तेकाम ने कहा की गोंडवाना गणतंत्र पार्टी लगातार बजाग क्षेत्र में बॉक्साइट, एल्यूमीनियम लैटराइट की खदानों पर पूंजीपतियों द्वारा प्रशासनिक भ्रष्टाचार से जो हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। वो बेहद ख़तरनाक स्थिति पैदा करने वाली बात है हम उसके खिलाफ लगातार चेता रहे है कि राष्ट्रीय मानव बैगा जनजाति के लोगों के हितों से खिलवाड़ बंद कराएं मगर शासन और प्रशासन के कानों में जूं नहीं रंग रही उन्होंने बताया पिपरिया माल ए और बी बघरैली सानी में बॉक्साइट की खदान है तथा चांड़ा के तांतार और जल्दा में बॉक्साइट के साथ अल्युमिनियम लेटराइट कीमती खदान है और इन पांच में से तीन बॉक्साइट ब्लॉक पिपरिया माल ए और बी तथा 502 हेक्टेयर की तांतार खदान का ठेका भाजपा विधायक संजय पाठक के परिवार के आनंद माइनिंग कॉरपोरेशन को और 20 हैक्टेयर बघरैली सानी का काम संजय पाठक के पुत्र की यश लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड को मिला है साथ ही साथ जल्दा की 210 हेक्टेयर की खदान बांदा की मै.प्रीति को मिला है जिसमें ग्राम वासियों से भूमि मालिकों से कोई सहमति और स्वीकृति नहीं दी गई है न ही उनके पुनर्वास विस्थापन मुआवजा सुनिश्चित योजना प्रस्तुत की गई है
इंजि. कमलेश तेकाम ने बताया डिंडोरी जिले के बाजाग क्षेत्र में जहां साल के घने जंगलों में उनके बीच में जो बैगा जनजाति रहती हैं और राष्ट्रीय मानव का दर्जा रखते हैं और आदिकाल से वहां रहते चले जा रहे हैं । भाजपा सरकार उनसे उनकी जमीन छीनकर पूंजी पत्तियों को देना चाहती है जो उसे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कभी नहीं होने देगी।
इंजि कमलेश तेकाम ने कहा कि जिस तरीके से बैगा आदिवासियों की करोड़ों रुपए की मूल्य की जमीनों को कोडियों के भाव धोखा देकर खरीदा गया है। और जिन लोगों के नाम पर खरीदा गया वह सब भू माफिया पूंजी पतियों का खेल है और सब इसे जानते हैं । गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले दूसरे जिले के गरीब आदिवासियों के नाम पर पूंजी पतियों ने यह खेल रचा है जिसका भंडा फोड़ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने किया है और शासन प्रशासन को ज्ञापन के जरिए इस सत्य को पहुंचा भी है लेकिन पूंजी पत्तियों की गुलाम यह सरकार और भ्रष्टाचारी प्रशासन कुछ देखना सुनना नहीं चाहता
प्रदेश अध्यक्ष इंजि. कमलेश तेकाम ने कहा जब तक गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का अस्तित्व है तब तक आदिवासियों का हमारे क्षेत्र में नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए हम हर तरह के संघर्षों के लिए तैयार है
इंजि. कमलेश तेकाम ने बताया पांच खदानों को सरकार ने ग्रामीणों के विरोध के बाद भी मंजूरी दे दी है जो की आदिवासियों के संवैधानिक और कानूनी अधिकारों पर खुला हमला है इन पांच खदानों के लिए जो एरिया आरक्षित किया गया है वह 1046 हेक्टर का है और इसमें भी 502 हेक्टेयर की खदान चना जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान रखने वाले चांड़ा पंचायत के अंतर्गत तांतार में स्वीकृत की गई है इंजीनियर कमलेश ने हैरानी जताते हुए कहा की राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय मानव बैगा जनजाति के लिए सबसे संवेदनशील और उनके संरक्षण संवर्धन के लिए सबसे उपयुक्त मानी गई है। प्रदेश अध्यक्ष इंजि. कमलेश तेकाम ने खनिज विभाग का प्रभार देख रहे डिप्टी कलेक्टर वैद्यनाथ वासनिक की भूमिका को भी सवालों के कठघरे में खड़ा करते हुए कहते हैं।
प्रभारी खनिज अधिकारी बैद्यनाथ जी सारी सच्चाई जानते हुए भी तकनीकी आधार पर अपने दायित्वों के निर्वहन से बचना चाहते हैं और आदिवासियों के साथ अन्याय कर पूंजीपतियों को मुनाफा दिलाने की लिए तरह-तरह के बहाने बनाकर सही कार्रवाई करने से बच रहे हैं। पेसा कानून के तहत ग्राम सभा में प्रस्ताव करके सर्वसम्मति से खदानों को मंजूर किए जाने पर असहमति जताते हुए परियोजना को निरस्त करने का प्रस्ताव पास हो चुका है, तब फिर कुछ और करने को नहीं रह जाता सिवाय इसके कि शासन और प्रशासन पेसा कानून के तहत पारित प्रस्ताव के मुताबिक परियोजना निरस्त करने की कार्रवाई करें लेकिन ऐसा नही कर रहे हैं। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी इन सारी हरकतों से निराश होने वाली नहीं है और अपना संघर्ष जारी रखेगी और बिना स्पष्ट पुनर्वास, विस्थापन, मुआवजा, सुनिश्चित किये वहां के लोगों के हितों को, उनके भविष्य तथा वहां के पर्यावरण को नुकसान ना हो और बैगा आदिवासियों के संवर्धन और संरक्षण में कोई खतरा पैदा ना हो यह सब सुरक्षित सुनिश्चित हुए बगैर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी खदानों को चालू करने नहीं देगी।