
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने हरिहर राइस मिल का औचक निरीक्षण किया
जनपथ टुडे डिंडोरी 26 जून।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने बुधवार को हरिहर राइस मिल ग्राम हर्रा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टॉक में रखे धान, चावल से संबंधित स्टॉक, वितरण के संबंध में जानकारी ली।
धान और चावल के स्टॉक की जानकारी
हरिहर राइस मिल मालिक ने बताया कि 216 लॉट वर्ष 2024-25 की धान मिलिंग के लिए अनुबंध किया गया जिसमें 172 लॉट की डिलेवरी की जा चुकी है। 170 लॉट चावल का उठाव हो चुका है। 22 लॉट धान राइस मिल में उपलब्ध है।
निर्देश और कार्रवाई
कलेक्टर ने राइस मिल मालिक और नॉन जिला प्रबंधक को समय पर उठाव एवं मिलिंग करने के निर्देश दिए ताकि समय पर आम जनता को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा सके। साथ ही साथ कलेक्टर ने अच्छी गुणवत्ता एवं सफाई के साथ चावल भंडारण कर समय समय पर नियमानुसार उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में उपस्थित अधिकारी
निरीक्षण के दौरान एसडीएम बजाग रामबाबू देवांगन, खाद्य निरीक्षक नितिन जयसवाल, तहसीलदार, सहायक आयुक्त सहकारिता शानू चौधरी, कृषि उपसंचालक अभिलाषा चौरसिया, डीपीसी रावेन्द्र मिश्रा, डॉ. संतोष परस्ते, कार्यपालन यंत्री पीएचई, कार्यपालन यंत्री आरईएस, सीईओ जनपद पंचायत बजाग एमएल धुर्वे, जनसंपर्क अधिकारी चेतराम अहिरवार, आबकारी अधिकारी हंसराज पचौरी, कार्यपालन यंत्री विद्युत मंडल आरके बघेल, मत्स्य विभाग राकेश चंदेल, विशाल सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। [1]