
किसलपुरी में चक्का जाम
जनपथ टुडे डिंडोरी 30 जून।
किसलपुरी में बिजली और पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मंडला-डिंडोरी मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। विगत 9 दिनों से ग्रामीण पानी और बिजली को लेकर परेशान थे। ग्रामीणों का कहना है कि कई सालों से बिजली नहीं मिल रही है और पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि जलस्तर नीचे चला गया है और पानी के लिए उन्हें कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विभागीय अधिकारियों के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तब तक वे सड़क जाम हटाने नहीं जाएंगे।