नवागत सहायक आयुक्त डिंडोरी से अतिथि शिक्षक संघ ने की सौजन्य भेंट कर सौंपा ज्ञापन।

Listen to this article

जनपथ टुडे 17/07/2025 अतिथि शिक्षक शिक्षक संघ डिंडोरी के जिला अध्यक्ष श्री इमरान मलिक के नेतृत्व में प्रांतीय निर्देश में नवनियुक्त सहायक आयुक्त महोदय राजेंद्र कुमार जाटव जी को अतिथि शिक्षक से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया और बताया कि विगत 16 -17 वर्षों से अतिथि शिक्षक अस्थाई रूप से लगातार अपने कार्यको करते आ रहे हैं लेकिन स्थानांतरण अतिशेष एवं प्रमोशन के कारण बाहर हुए पूर्व कार्यरत अनुभवी अतिथि शिक्षकों के सामने रोजी-रोटी की समस्या आन खड़ी हुई है इस स्थिति को गंभीरता से समझाते हुए सहायक आयुक्त महोदय को खाली पदों पर शीघ्र अति शीघ्र बाहर हुए अतिथि शिक्षकों को संकुल में समायोजित करने एवं आयुक्त महोदय जनजातीय का निर्णय का फायदा अतिथियों को मिल सके। जिला अध्यक्ष इमरान मलिक ने सहायक आयुक्त महोदय से जिले में खाली पड़े हुए पदों पर अतिथि शिक्षकों का विज्ञापन भर्ती पर रोक लगाया जाए साथ ही प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला हाई स्कूल हायर सेकेंडरी विद्यालय में खाली पदों की जानकारी विषय बार मांगी जाए। और उसमें अनुभव के आधार पर पूर्व पूर्व में कार्य अतिथि शिक्षकों को महत्व दिया जाए। संघ के अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि जिले के अन्य विकासखंड अधिकारी के द्वारा अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है । जबकि मुख्यालय डिंडोरी के विकासखंड अधिकारी के द्वारा तकनीकी रोक लगाकर पूर्व से कार्यरत अतिथियों को काम में लौटने से अप्रत्यक्ष तौर पर रोक लगाई रखी है जिसके कारण आदिवासी जिले में आदिवासी बच्चों को शिक्षा प्राप्त नहीं हो पा रही है और उनका पाठ्यक्रम लगातार पिछड़ते जा रहा है इससे सिद्ध यह होता है कि मध्य प्रदेश सरकार के वादे एवं नीतियों को ऐसे अधिकारी ठेंगा दिखा रहे हैं और अपनी कुर्सियों पर जमे हुए हैं जिससे इनका काम तो बन जाता है लेकिन आदिवासी छात्राओं – छात्र का नुकसान हो रहा है इससे में हैं कोई अंतर नहीं पड़ता इन्हीं सब बातों को लेकर आज संघ में ने अपील की है की निम्न बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए उचित अति शीघ्र कार्यवाही करें ताकि हम सभी अतिथियों शिक्षकों को न्याय दिलाया जाए और जल्द से जल्द  नियुक्ति कर बहाल किया जाए ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष जगमोहन तिवारी जिला सचिव हरीश खान जिला मीडिया प्रभारी आनंद कटारिया वीरेंद्र गर्ग अमरपुर ब्लॉक अध्यक्ष चंद्र किशोर हरदहा समनापुर ब्लॉक अध्यक्ष ज्ञानचंद हरदहा शाहपुरा ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार दुबे नागेंद्र मुकेश विष्णु लाल यादव कृष्ण कुमार गोसाई अरविंद कुमार तिवारी घनश्याम सिंह चंदेल चंदा सिंह मरावी कृष्ण कुमार नंदा सुरेंद्र कुमार धुर्वे नारायण यादव अमरजीत मरकाम समर्थ तीरथ सिंह ठाकुर रवि कुमार पाराशर मुकेश कौशिक राजकुमार धुर्वे ओम प्रकाश सिंह अरविंद तिवारी जसवंत यादव प्रेमलाल बासपे कंचन सिंह परस्ते परसराम सिंगरौरे विभा सहित सैकड़ो अतिथियों ने ज्ञापन सोपा गया। सहायक आयुक्त ने आश्वासन दियाा है की एक सप्ताह केेेे अंदर अतिथि शिक्षक समस्याओंं का निराकरण किया जाएगा मैं आज  ही प्रभार  ले रहा हूं।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000